निकाय-पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, जल्द होगी घोषणा

Updated on 12-12-2024 02:40 PM

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है, जबकि पंचायत चुनाव की मतदाता सूची 13 दिसंबर को प्रकाशित होगी। इसके बाद, 16 और 17 दिसंबर (शनिवार-रविवार) को अवकाश रहेगा।

आरक्षण प्रक्रिया और नई व्यवस्था
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, आगामी सप्ताह में जिला कलेक्टर नए सिरे से आरक्षण प्रक्रिया पूरी करेंगे। यह प्रक्रिया ओबीसी कल्याण आयोग की सिफारिशों और राज्य कैबिनेट द्वारा पारित आरक्षण संशोधन बिल के आधार पर की जाएगी। इस बार ओबीसी आबादी के अनुपात में आरक्षण तय किया जाएगा। कलेक्टर वार्डों के साथ नगर पंचायत, नगरपालिका अध्यक्ष और महापौर पदों के आरक्षण का निर्धारण करेंगे।

चुनाव कार्यक्रम की जल्द घोषणा संभव
राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय की तैयारियों से संकेत मिल रहे हैं कि चुनाव घोषणा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, 20 दिसंबर के बाद कभी भी चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है। संभावना है कि 22 या 23 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुनाव की घोषणा की जाएगी।

जनवरी अंत तक पूरा होगा चुनाव
इस बार छत्तीसगढ़ में पहली बार नगरीय और पंचायत चुनाव एक साथ होंगे। दोनों की अधिसूचना एक साथ जारी की जाएगी। हालांकि, वोटिंग के बीच एक सप्ताह का अंतर रहेगा और मतगणना भी अलग-अलग दिनों में होगी। सूत्रों का कहना है कि जनवरी के अंत तक दोनों चुनाव पूरे हो जाएंगे।

आचार संहिता का सीमित प्रभाव
चुनाव कार्यक्रम को इस तरह तैयार किया गया है कि आचार संहिता का प्रभाव कम से कम पड़े। दिसंबर के अंत में कोई नई योजना या कार्य शुरू नहीं किया जाएगा और जनवरी के पहले पखवाड़े में ही नए साल का प्रभाव रहेगा। अनुमान है कि आचार संहिता जनवरी के अंत तक समाप्त हो जाएगी, जिससे सरकारी कामकाज पर न्यूनतम प्रभाव पड़ेगा।

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। जल्द ही चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा, जिससे राज्य में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम बढ़ेगा।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 December 2024
जशपुरनगर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विगत दिवस बुधवार को अपने गृहग्राम बगिया से सीएम कैम्प कार्यालय की उपलब्धियों को दर्शाती सेवा एवं समर्पण का 1 साल पुस्तिका का विमोचन किया।…
 26 December 2024
भिलाई। दुर्ग आईजी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक उपेंद्र तिवारी की 25 दिसंबर क्रिसमस की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वो देर रात 11.30 से 12 बजे के बीच अपनी…
 26 December 2024
रायपुर। प्रदेश भर के पटवारियों का संसाधनों की मांग को लेकर ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार जारी है, जिसकी वजह से पटवारी कार्यालयों से जरूरतमंद बैरंग लौट रहे हैं। प्रदेश भर…
 26 December 2024
रायगढ़। कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले में अवैध धान विक्रय  रोकने संयुक्त टीम बनाई गई। जिसके माध्यम से जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में नियमित रूप से निगरानी की जा…
 26 December 2024
रायगढ़।  केन्द्र सरकार की सहकार से समृद्धि अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में सहकारिता आंदोलन को मजबूत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सहकारी समितियों में नई…
 26 December 2024
कोरबा।  शहर से दूर जिले के पर्वतीय इलाके में रहने वाले सत्यपाल सिंह और उनकी पत्नी रत्नी बाई का सपना था कि काश उनका घर पक्का होता तो उन्हें तेज बारिश…
 26 December 2024
रायपुर। रायपुर में पिछले छह वर्षों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एक लाख 21 हजार से अधिक वाहन चालकों ने ई-चालान की राशि का भुगतान नहीं किया है। अब…
 26 December 2024
रायपुर । जीएसटी रिटर्न मासिक एवं त्रैमासिक के साथ ही एनुअल रिटर्न फाइल करना होता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। इस तारीख तक एनुअल रिटर्न…
 26 December 2024
अंबिकापुर। अंबिकापुर में कुछ लोगों ने एक दुकान में आग लगा दी। बदमाशों ने डीजल गिराकर मसाला से आग लगा दी। आगजनी से दुकान संचालक को काफी नुकसान हुआ। घटना अग्रसेन…
Advt.