कोरोना जागरूकता अभियान... दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी -

Updated on 31-07-2020 06:45 PM
इन्दौर। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के इन्दौर स्थित क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो ने कोविड 19 (कोरोना वायरस) के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने हेतु जनजागरूकता के लिये ई-रिक्सा के माध्यम से जागरूकता अभियान शुरू किया है। जानकारीयुक्त बैनर से सज्जित और मेगासाऊण्ड के जरिये जन जागरूकता के लिये शुरू किये गये इस ई-रिक्शा को आज सी.जी.ओ. भवन परिसर से आयकर अपीलीय अधिकरण के न्यायिक सदस्य और केंद्रीय सरकारी कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री कुलभारत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर श्री कुलभारत ने जन जागरूकता के लिये की गई पहल की सराहना करते हुये कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये सरकार और चिकित्सकों के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होने कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार के बावजूद संक्रमण का बढ़ना चिंताजनक है लेकिन सभी के प्रयासों से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होने कहा कि भीड–भाड़ वाले इलाकों में नहीं जायें। जब भी घर से बाहर जायें तो चेहरे पर फेस कवर या मास्क जरूर लगायें और किसी से बात करते समय कम से कम दो गज की दूरी बनायें रखें तो काफी हद तक कोविड 19 के संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं। इस अवसर पर आयकर अपीलीय अधिकरण के लेखा सदस्य श्री मनीष बोराड और आयकर विभाग के विभागीय प्रतिनिधि अपर आयकर आयुक्त डॉ. के.जे. गोयल के अलावा सी.जी.ओ. स्थित अनेक विभागों के कर्मचारी और वाहन चालक मौजूद थे। 
जन जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुये क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो के सहायक निदेशक मधुकर पवार ने बताया कि यह ई-रिक्शा से बैनर्स और मेगासाऊंड के जरिये बाजारों और घनी सघन बस्तियों में नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये दो गज की दूरी और मास्क का उपयोग करने की समझाईश दी जा रही है। साथ ही जब तक बहुत जरूरी काम न हो घर से नहीं निकलने, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने, बार बार हाथों को साबुन से कम से कम 20 सैकण्ड तक धोने, और हाथों से मुंह, नाक और आंखों को नहीं छुनी की भी हिदायत दी जा रही है। अल्कोहल युक्त सैनेटाईजर का उपयोग करने के साथ बार-बार छुने वाली वस्तुओं को सेनेटाईज करने के बारे भी बताया जा रहा है। 
नागरिकों से मोबाईल पर आरोग्य सेतु एप डाऊनलोड कर स्वयं और परिवार को कोरोना वायरस से बचाने और चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा सफाई कर्मियों का सम्मान करने का आग्रह किया जा रहा है। आज मालवा मिल, पाटनीपुरा, अनूप टाकीज, मूसा खेड़ी, आजाद नगर, लोहा मंडी और नूरानी नगर क्षेत्र में प्रचार किया गया।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 April 2025
नई दिल्‍ली: सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 10 ग्राम सोने की कीमत अब 98,000 रुपये के पार चली गई है। दिल्‍ली के सराफा बाजार में सोना 98,170…
 19 April 2025
मुंबई: अमेरिका के टैरिफ से दुनिया भर की अर्थव्यस्था परेशान है। लेकिन भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर इसका कोई असर अभी तक नहीं दिखा है। बीते 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह…
 19 April 2025
नई दिल्ली: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को जीएसटी रजिस्ट्रेशन आवेदनों की प्रोसेसिंग के लिए अधिकारियों को संशोधित निर्देश जारी किए हैं, इससे करदाताओं पर अनुपालन का बोझ…
 19 April 2025
नई दिल्ली: नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब ग्राहकों को पॉपुलर मर्चेंट वेबसाइट्स पर अपना पसंदीदा या सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आईडी सेव करने…
 19 April 2025
नई दिल्ली: भारत के कई बड़े बैंक अब बचत खातों पर ब्याज दरें घटा रहे हैं ताकि बैंक अपनी कमाई को बढ़ा सकें। पिछले कुछ हफ्तों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस…
 19 April 2025
नई दिल्ली: सरकार ने चीन से आ रहे घटिया सामान और सस्ते आयात से ग्राहकों को बचाने के लिए कदम उठाया है। लेकिन इससे एक दिक्कत हो गई है। सरकार के इस कदम…
 19 April 2025
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कैब सर्विस देने वाली कंपनी BluSmart मुश्किल में है। लोन फर्जीवाड़ा केस में सेबी के एक्शन के बाद ब्लूस्मार्ट ने अपनी सेवाओं को बंद कर दी हैं। सेबी ने ग्रीन…
 19 April 2025
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। यह कटौती कुछ खास समय के लिए की गई एफडी पर…
 18 April 2025
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में गुरुवार को इलेक्ट्रिक कैब सर्विस ब्लूस्मार्ट (BluSmart) बंद रही। उनका ऐप काम नहीं कर रहा है और बुकिंग बंद हैं। इससे हजारों ड्राइवरों की…
Advt.