भोपाल । राजधानी भोपाल में सहकारिता कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को वे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के बंगले पर जाकर मुंडन कराने वाले थे, लेकिन पुलिस ने जाने से रोक दिया। ऐसे में वे नीलम पार्क में धरने पर डटे रहे और मुंडन कराया। उन्होंने सरकार को मांगें न माने जाने पर 1 अप्रैल को सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी भी दी है।
मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के बैनरतले प्रदेश के सैकड़ों सहकारिता कर्मचारी गुरुवार सुबह 11 बजे से नीलम पार्क में धरने पर बैठ गए। दोपहर 2 बजे तक प्रदर्शन चला। इसके बाद यहां से वे 74 बंगला स्थित सहकारिता मंत्री भदौरिया के बंगले की ओर जाने लगे, लेकिन पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद उन्होंने नीलम पार्क में ही मुंडन कराया। सबसे पहले महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बीएस चौहान और फिर प्रदेश पदाधिकारियों ने मुंडन कराया।
मुंडन से पहले प्रदेश अध्यक्ष चौहान समेत अन्य पदाधिकारियों ने सरकार को चेताया कि वे न तो डरेंगे और न ही झुकेंगे। सरकार चाहे कोई भी कार्रवाई कर दें, लेकिन हम हमारी मांगों को लेकर डटे रहेंगे। नीलम पार्क में प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी जुटे थे, लेकिन धीरे-धीरे संख्या कम होने लगी।
इससे महासंघ के पदाधिकारी चिंतित नजर आए। प्रदेश अध्यक्ष चौहान ने तो कर्मचारियों से यह भी कह दिया कि खाओ कसम, 1 अप्रैल को सब आओंगे। पुलिस या सरकार की किसी भी कार्रवाई से नहीं डरोंगे। कर्मचारियों ने हाथ उठाकर आंदोलन में शामिल होने की बात कहीं।