भोपाल । भोपाल को कोरोना मुक्त करने के लिए हम सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। यही कोरोना को हराने का मूल मंत्र है। सभी भोपालवासियों से इस अपील के साथ आज फिर भोपाल से 47 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो अपने घर रवाना हुए। हमीदिया अस्पताल से 8 और चिरायु अस्पताल से 39 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। इनमें विदिशा के 3 , हरदा के 3, जबलपुर और सीहोर के एक व्यक्ति शामिल है।
हमीदिया अस्पताल में आज डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों को पुष्प , मास्क और सैनिटाइजर भेंट कर उनके नवजीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई। आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों ने उच्च स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था और बेहतर ईलाज के लिए शासन प्रशासन को हार्दिक धन्यवाद दिया।
हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव और चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अजय गोयनका ने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को उनकी कोरोना संक्रमण पर जीत की बधाइयां दी।उन्होंने इन सभी से समाज में जाकर सभी व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कोरोना को हराने का मूल मंत्र हैं। इनका आप सभी पालन करें और शासन प्रशासन को कोरोना मुक्त भोपाल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे।