बिल माफी का हवाला देकर बिल जमा नहीं कर रहे उपभोक्ता

Updated on 26-03-2022 06:09 PM

भोपाल   राजधानी में बिजली उपभोक्ता बिल माफी का हवाला देकर बिल भरने से इंकार कर रहे हैं तो वहीं बिजली कंपनी बिल नहीं जमा करने पर कनेक्शन काट रही है और दोबारा कनेक्शन जोड़ने वालों पर बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज कर रही है। बिजली उपभोक्ता में भ्रम की स्थिति होने से यह समस्या पैदा हो रही है।

शहर में शुक्रवार को कोटरा के राजीव नगर और भदभदा झुग्गी बस्ती के 500 से अधिक उपभोक्ता,तुलसी नगर बिजली दफ्तर का घेराव करने पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की। भीड को आक्रोशित होते देख अधिकारियों ने पुलिस बुला ली, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों ने खदेड दिया।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए अगस्त 2020 तक का बिल स्थगित किया था। तब माफ करने की बात नहीं हुई थी। तभी से उपभोक्ता समझ रहे थे कि कभी कभी यह बिल माफ हो जाएगा लेकिन तब तक ऐसा नहीं हुआ था। 2021 के अंत में समाधान योजना लाई गई। जिसमें छूट देकर अगस्त 2020 तक का बकाया कंपनी वसूल रही थी। यह राशि शहर के 1.47 बकायादारों में से 35 हजार ने भर भी दी थी। हाल में सरकार ने उक्त अवधि तक के सभी उपभोक्ताओं की राशि माफ कर दी है। शहर के जिन उपभोक्ताओं ने यह जमा की थी उनकी राशि अगले बिलों में समायोजित की जाएगी। विशेषज्ञों का कहना हैं कि शुरू से लेकर अंत तक गफलत के कारण उपभोक्ताओं में भ्रम की स्थित बनी।

उन्हें लगता है कि जिस तरह हाल में सरकार ने अगस्त 2020 तक का बकाया पूरी तरह माफ किया है उसी तरह वर्तमान से लेकर अगस्त 2020 तक का बकाया भी माफ कर दिया जाएगा इसलिए ज्यादातर उपभोक्ता वसूली जमा करने से आनाकानी कर रहे हैं। कोटरा के राजीव नगर भदभदा झुग्गी बस्ती में कई उपभोक्ताओं पर तीन करोड़ का बकाया है। यह राशि अगस्त 2020 के बाद की है। बकायादार लगातार बिल जमा नहीं कर रहे हैं। इन्हें कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं।

दक्षिण शहर संभाग के बिजली कर्मियों ने बीते एक हफ्ते में 500 घरों के बिजली काट दी है। इनमें से 40 परिवारों ने दूसरे घरों से कनेक्शन जोड़ लिए थे और बिजली जला रहे थे जिनके खिलाफ कंपनी ने चोरी के प्रकरण दर्ज किए हैं। यह किस्सा अकेले भदभदा राजीव नगर का नहीं है, बल्कि शहर के हर हिस्से में लगभग यही स्थिति है। इस बारे में बिजली कंपनी के दक्षिण शहर संभाग के डीई एमएल निकरवार का कहना है कि जो माफ हुआ है, उसके बाद का भी करोड़ों रुपये बकाया है, जिसे नहीं चुकाया जा रहा है। कहते हैं कि पूरा माफ हुआ है। समझाइश दे रहे हैं तब भी बात नहीं मान रहे हैं। कुछ लोग बिल माफी की बात कहकर उपभोक्ताओं को गुमराह भी कर रहे हैं। मैदानी स्तर पर बहुत दिक्कतें रही हैं। उपभोक्ताओं को वास्तविकता से वाकिफ करवा रहे हैं। तब भी राजीव नगर भदभदा झुग्गी बस्ती के बकायादारों ने बिल जमा नहीं किया तो कनेक्शन काटने पड़े हैं। वसूली नहीं हुई तो आपूर्ति देना चुनौतीपूर्ण हो जाएगा।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में आज से छात्राओं के लिए इंफोसिस रिक्रूटमेंट पूल ड्राइव होने जा रही है। इस ड्राइव में आरजीपीवी से संबद्ध सभी कॉलेजों के बीटेक, एमई,…
 09 January 2025
भोपाल के बिल्डर नीतेश ठाकुर के अपहरण केस की जांच अब कमला नगर पुलिस करेगी। इससे पहले मामले की जांच कोलार पुलिस कर रही थी। लेकिन केस की शुरुआत से…
 09 January 2025
बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में मंगलवार रात और बुधवार दिन भर मंथन चला। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी…
 09 January 2025
भोपाल के कुछ साइकिलिस्ट जंगल की सैर करने निकले। तभी उनके सामने टाइगर आ गया। 2 से 3 मिनट तक टाइगर घूमता रहा और फिर झाड़ियों में चला गया। बाघ…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा कथित टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुग्राम के एक होटल से कूदने पर मौत हो गई है।…
 09 January 2025
भोपाल। यात्रियों की यात्रा को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में लालकुआ - क्रांतिवीर…
 09 January 2025
भोपाल। सेंट्रल जेल के भीतर एक चीनी ड्रोन मिला है। काले रंग के इस ड्रोन में कैमरे भी लगे हैं। इसकी बैटरी भी चार्ज पाई गई है। इस जेल में 69…
 09 January 2025
भोपाल। छह साल बाद स्पा सेंटरों पर हुई भोपाल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पुलिसकर्मियों की पोल खोलना शुरू कर दी है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिन आरोपितों को…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार इस बार शराब नीति में परिवर्तन करेगी। अभी तक दुकानों के समूह बनाकर नीलामी की जाती थी लेकिन वर्ष 2025-26 के लिए एकल दुकान की नीलामी होगी।…
Advt.