नई दिल्ली । बेहद तीव्र चक्रवात ‘असानी’ को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आंध्र प्रदेश में तटीय क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं एनडीआरएफ ने आंध्र प्रदेश में नौ टीमें तैनात की हैं, जबकि सात और टीमों को तैयार रहने को कहा गया है।
वहीं, ओडिशा में एक टीम को तैनात किया गया है और 17 टीमों को तैयार रहने को कहा गया है। इसके अलावा श्रीलंका संकट पर भारत ने बयान जारी किया है।
श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को स्थानीय सोशल मीडिया में आई उन खबरों को ‘‘फर्जी और बिल्कुल गलत’’ करार दिया, जिसमें श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और उनके परिवार के सदस्यों के भारत भाग जाने की अटकलें लगायी गई हैं।