अंबिकापुर। स्वास्थ्य विभाग सूरजपुर के द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ जे एस आर सरूता ने कहा कि भारतवर्ष के पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। देश ने आज एक महान अर्थशास्त्री, दूरदर्शी नेता और सादगी की मिसाल खो दी। शिक्षा विभाग के सहायक संयुक्त संचालक श्रीमती लता बेक ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह का व्यक्तित्व सरल और सादगी का प्रतीक था। वो अपनी सज्जनता और विनम्रता से लोगों का दिल जीत लेते थे ।
पिरामल फाऊंडेशन के जिला कार्यक्रम समन्वयक राज नारायण द्विवेदी ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह की विद्वता, नीति और निष्ठा हमेशा हमें प्रेरित करती रहेगी। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवारजनों व प्रियजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें।
इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में राम विलास सिंह, पीएन साहु, अर्चना कुशवाहा, खण्ड़ चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित भगत , जनेश्वर सिंह, संजीत कुमार, पिरामल फाऊंडेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र तिवारी सुभाष यादव, निलेश दुबे, निरेश दुबे पार्वती नाविक, आसमां खान, रितेश गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।