RKMP रेलवे स्टेशन पर अधिकारी-दलालों की साठगांठ की शिकायत:युवक बोला- RPF ने नहीं ली शिकायत,पोस्ट प्रभारी ने हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी

Updated on 14-04-2025 12:54 PM

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर दलालों के प्रभाव और अधिकारियों के साथ उनकी कथित साठगांठ की एक शिकायत सामने आई है। भोपाल निवासी अजमल खान ने इस संबंध में रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दलालों और अधिकारियों की मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए हैं।

हालांकि, अजमल का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने के बजाय उन्हें आरपीएफ पोस्ट प्रभारी द्वारा धमकी दी गई। आरोप है कि जब उन्होंने शिकायत की रसीद मांगी, तो उन्हें धमकाया गया और रसीद देने से मना कर दिया गया।

साठगांठ की वजह से टिकट नहीं मिला

अजमल ने बताया कि वह अपने छोटे भाई के साथ रानी कमलापति स्टेशन से मुजफ्फरपुर जाने के लिए तत्काल टिकट बनवाने पहुंचे थे। टोकन लाइन में खड़े होने के दौरान, उनके आगे खड़ा राकेश नामक एक व्यक्ति (जो बाद में दलाल निकला) ने काउंटर पर बैठे अधिकारी को इशारा किया। इसके बाद अजमल को मिलने वाला 9 नंबर काउंटर का टोकन राकेश ने ले लिया और अजमल को 8 नंबर काउंटर पर भेज दिया गया।

अजमल का कहना है कि नियमानुसार उन्हें 9 नंबर काउंटर मिलना चाहिए था, लेकिन ‘सेटिंग’ के चलते उनका टिकट नहीं बन पाया। जब उन्होंने वहां मौजूद चार्जिंग ऑफिसर से शिकायत की, तो उन्होंने टोकन देने वाले अधिकारी का नाम श्रीकेश और 8 नंबर काउंटर पर बैठे अधिकारी का नाम आशीष बताया।

आरपीएफ ने शिकायत लेने से किया इनकार अजमल ने आरपीएफ में लिखित शिकायत दी थी। उनका कहना है कि पहले तो शिकायत पर ‘मार्क’ किया गया, लेकिन जब उन्होंने शिकायत पर सील लगाने या उसकी रसीद देने की मांग की, तो पोस्ट प्रभारी ने उन्हें धमकाया। अजमल के मुताबिक, पोस्ट प्रभारी ने कहा, "अगर तुमने सील या रसीद की बात की, तो तुम्हारी टांगें तुड़वा देंगे।"

उन्होंने आरोप लगाया कि आरपीएफ के इस व्यवहार से यह साफ है कि दलालों और अधिकारियों के बीच गहरी साठगांठ है और उनकी शिकायत को दबाने की कोशिश की जा रही है।

शिकायत नहीं ली तो कार्रवाई होगी इस मामले पर आरपीएफ कमांडेंट प्रशांत यादव ने कहा, यदि किसी कर्मचारी ने शिकायत लेने या अन्य प्रक्रिया में नियमों का उल्लंघन किया है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। युवक की शिकायत की भी गहन जांच कराई जाएगी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 April 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि वनों के प्रबंधन में अब औपनिवेशिक (अंग्रेजों के जमाने) सोच से नहीं चलेगी, इससे मुक्त होकर हमें प्राचीन अरंण्यक संस्कृति का सम्मान…
 19 April 2025
परिवहन विभाग की काली कमाई से करोड़ों की संपत्ति जुटाने वाले सिपाही सौरभ शर्मा के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में कई खुलासे हुए हैं। इसमें दो किरदार…
 19 April 2025
भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में बीएससी सेकेंड ईयर की 19 साल की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज…
 19 April 2025
मप्र सरकार की ओर से 14 अफसरों, शिक्षकों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार मिलेगा। साल 2022-23 के लिए सीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड मिलेगा। मप्र सरकार की ओर से एक-एक लाख…
 19 April 2025
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित हैदराबाद यूनिवर्सिटी के पास फैले घने जंगल को विकास के नाम पर बेरहमी से उजाड़ा जा रहा है। इस पर्यावरणीय विनाश के खिलाफ देशभर…
 19 April 2025
मध्यप्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को सीजन में पहली बार दिन का पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया। खजुराहो, गुना और नौगांव…
 19 April 2025
राजधानी के गौतम नगर इलाके में एक नाबालिग युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल…
 19 April 2025
बीते रविवार को नीमच जिले सिंगोली इलाके के कछाला गांव में जैन संतों पर 6 युवकों ने हमला कर दिया था। इस घटना को लेकर देश भर में जैन समाज…
 19 April 2025
भोपाल के संगीत प्रेमियों के लिए एक बेहद खास शाम का आयोजन होने जा रहा है। 19 अप्रैल को होटल लेक व्यू रेसीडेंसी के एमपीटी ड्राइव इन सिनेमा ग्राउंड पर…
Advt.