आम जनता और कांग्रेस के अल्टीमेटम के बीच मंगलवार को अंतत: ग्वालियर में विवेकानंद नीडम आरओबी का लोकार्पण हो गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में मंत्रालय स्थित अपने दफ्तर से इस ब्रिज का वर्चुअली लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सभी वर्चुअली जुड़े।
मुख्यमंत्री ने कहा- तोमर जी कहीं गेस्टहाउस से, मैं दफ्तर से, सिंधिया ट्रेन से और बाकी सब अलग-अलग जगह से ग्वालियरवासियों को सौगात देने जुड़े हैं। ये अनोखा लोकार्पण है। सीएम ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि-हमारे विरोधी, जिनका इस आरओबी के निर्माण में योगदान तो कोई नहीं रहा, लेकिन वे इसका लोकार्पण करने के लिए बहुत ही लालायित हो रहे हैं। लेकिन ऐसा होता नहीं है न, जो बनाएगा वो ही तो लोकार्पण करेगा।
गौरतलब है कि शहर के आम लोगों ने पिछले दिनों प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था कि यदि 13 अप्रैल तक इस ब्रिज का लोकार्पण नहीं हुआ तो वे खुद ही इसका लोकार्पण कर देंगे। कांग्रेस ने भी इसका समर्थन किया था।
कामकाज की समीक्षा
प्रदेश में जून तक सभी सहकारी समितियों का होगा ऑडिट
प्रदेश की सभी सहकारी साख समितियों का अगले तीन महीने के भीतर ऑडिट कराया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को सहकारिता विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए जून माह तक सभी समितियों के ऑडिट कराने के निर्देश जारी किए हैं। इनके कामकाज को पारदर्शी बनाने के लिए दिसंबर माह तक सभी का कंप्यूटराइजेशन कराने के निर्देश भी दिए हैं।