नई दिल्ली । सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने बयानों से एक दूसरे पर जमकर वार किया। जहां अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को यूपी में महिलाओं पर हो रहे अपराधों को लेकर तंज कसा तो सीएम योगी ने भी सपा अध्यक्ष को उनके पिता मुलायम सिंह यादव के पुराने बयान को बताते हुए हमला बोला।
इस दौरान विधानसभा में तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि बीजेपी सरकार में ये नहीं कहा जाता कि लड़के हैं, गलती कर देते हैं। सीएम योगी ने पूर्व सीएम मुलायम के पुराने बयान को लेकर यह बात कही। आइए जानते हैं कि क्या है ये बयान और मुलायम सिंह यादव ने क्या कहा था। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने साल 2014 में जनसभा के दौरान यह विवादित बयान दिया था। उस समय उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे।
मुलायम सिंह यादव ने एक जनसभा में कहा था कि रेप की सजा फांसी नहीं होनी चाहिए। इसके पीछे तर्क देते हुए मुलायम ने कहा कि था कि 'लड़के हैं, गलती हो जाती है।' मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि अगर केंद्र में वह सत्ता में आए तो ऐसा कानून हटाएंगे जो रेपिस्टों को फांसी की सजा देता है।
मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि रेप में फांसी सजा सही नहीं है। हम ऐसा कानून बनाएंगे जो रेपिस्टों को भी सजा दे और इस नाम पर अगर कोई झूठी शिकायत कर रहा है तो उसे भी सजा मिले। मुलायम के इस बयान पर जब अखिलेश यादव की राय पूछी गई थी तो उन्होंने कहा था कि जमाना खराब है।
यूपी विधानसभा के सत्र के दूसरे दिन अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर अपराध को लेकर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सीएम योगी इस बात का जवाब दें कि अपराध होने के बाद जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाती है तो महिलाओं के खिलाफ अपराध न हों, उसके लिए सरकार के पास क्या नीति है? अखिलेश यादव के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होती है। बीजेपी सरकार में ये नहीं कहा जाता कि लड़के हैं गलती कर देते हैं। सीएम योगी ने कहा कि अगर अपराधी है तो जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाती है।