मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की बुधनी विधानसभा में 25 समरस ग्राम पंयाचतें बनने और 7 वार्डों में जन-प्रतिनिधि निर्विरोध चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि - "मध्यप्रदेश की पंचायतें समरसता और विकास के एक नये रचनात्मक पथ पर अग्रसर हैं। मुझे खुशी है कि बुधनी विधानसभा की भी अब तक 25 ग्राम पंचायतें समरस ग्राम पंचायत बन चुकी हैं।" साथ ही जनपद के 7 वार्ड में भी जन-प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गये हैं। मैं सभी को अपनी शुभकामनाएँ देता हूँ।