नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए घरेलू हवाई सेवाओं के किराए की मौजूदा व्यवस्था को और तीन महीने के लिए बढ़ा दिया हैं। ये व्यवस्था 24 नवंबर आधी रात तक जारी रहेगी। यही नहीं सरकार ने घरेलू एयरलाइंस की उड़ान भरने की क्षमता की मियाद भी 24 नवंबर तक बढ़ा दी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है कि केवल सरकार से इजाजत मिलने के बाद ही एयरलाइन्स विमान की परिचालन बढ़ा सकेंगी। अभी देश में कुल क्षमता के 33 फीसदी ही विमानों का ही परिचालन हो रहा है। सरकार ने घरेलू रूट पर हवाई किराए की मियाद 24 अगस्त रखी थी लेकिन उसे भी अगले 3 महीने के लिए फिलहाल अपने पास ही रखा है। कोरोना महामारी के चलते कई राज्य फिर से आंशिक लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहे हैं ऐसे में वहां के लिए बड़ी संख्या में यात्रियों के न होने के चलते और कई जगहों पर लॉकडाउन के असर से विमान सेवाएं बंद होने के चलते फिलहाल सरकरा सेवाओं में इजाफा करने का इरादा नहीं रख रही है। हालांकि सरकार ये भी कह चुकी है कि जरूरत हुई तो सेवाओं में बढ़ौत्तरी का फैसला लिया जा सकता है।