आरआरबी गड़बड़ी मामले में लालू-राबड़ी के 17 ठिकानों पर सीबीआई की छापामार कार्रवाई

Updated on 20-05-2022 11:45 PM

पटना राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना, गोपालगंज, दिल्ली, भोपाल समेत 17 ठिकानों पर सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम शुक्रवार की सुबह-सुबह सबसे पहले राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर छापेमारी करने पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार आरआरबी में लालू के कार्यकाल में हुई गड़बड़ी को लेकर सीबीआई की रेड हुई है। देश में 17 जगहों पर छापे की खबर है। पटना स्थित 10 सर्कुलर आवास पर राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजप्रताप यादव मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार तेजप्रताप और राबड़ी देवी दोनों से अलग-अलग कमरे में पूछताछ चल रही है।


दरअसल सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार सीबीआई की यह रेड गलत तरीके से नौकरी देने के मामले से जुड़ा हुआ है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक यह पूरा मामला जमीन के बदले नौकरी देने का है। मिली जानकारी के अनुसार 2004 से 2009 तक लालू के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान गड़बड़ी हुई थी। सीबीआई की रेड को लेकर जो जानकारी सामने आई है इसके अनुसार आरोप है कि 2004 से 2009 तक जब लालू रेल मंत्री थे तब घोटाला हुआ था। उस वक्त कई लोगों से बेहद महंगी जमीन लेकर लोगों को नौकरी देने का मामला सामने आया था। इसी को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया था।


सीबीआई लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते अनियमितता बरतने और जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में आज एक बड़ी कार्रवाई कर रही है। सीबीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल देश भर के 17 ठिकानों पर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। सीबीआई की एक टीम आज सुबह राजधानी पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू राबड़ी आवास के अलावा उनके दूसरे ठिकानों और उनके पैतृक गांव गोपालगंज में छापेमारी के लिए पहुंची है। लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे तब इस तरह की बातें चर्चा में आई थी कि लालू के परिवार के सदस्य जमीन लेकर बड़े पैमाने पर नौकरी दे रहे हैं।


इस बात की शिकायत सीबीआई तक भी पहुंची थी और सीबीआई की टीम इस पूरे मामले की जांच में लगी हुई थी प्रारंभिक सबूतों के आधार पर सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद और फिर उसके बाद न्यायालय से अनुमति मिलते ही आज छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई है। यह छापेमारी तब शुरू की गई है जब लालू प्रसाद यादव दिल्ली में है और अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। माना जा रहा है कि सीबीआई रेड के बाद लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें, फिलहाल लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पत्नी रचेल के साथ किसी सेमिनार में शामिल होने लंदन गए हुए हैं।


उनके साथ राजद सांसद मनोज झा के साथ विदेश दौरे पर हैं।
अब अब तक मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने लालू यादव के पटना स्थित 4 ठिकानों पर छापेमारी की। पटना के रंजन पथ स्थित राबड़ी देवी के फ्लैट में छापेमारी की। इसके अलावा पटना के गोला रोड स्थित लालू यादव के गौशाला (खटाल) पर भी छापेमारी की। सीबीआई की टीम फुलवारी शरीफ स्थित लालू यादव के ठिकाने पर भी तलाशी में लगी है। इसके अलावा लालू यादव के गोपालगंज और दिल्ली स्थित ठिकानों पर भी तलाशी अभियान जारी है। सीबीआई की टीम सामान्य रूप से लालू यादव के ठिकानों पर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी। इसके अलावा सीबीआई की टीम दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर भी पहुंची है। वहां टीम लालू यादव से पूछताछ करने पहुंची है।


राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर वाले आवास पर सीबीआई की टीम जब पहुंची और तलाशी लेने लगी। सीबीआई की टीम में आवास पर मौजूद राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव को अलग-अलग कमरों में पूछताछ की गई। टीम दोनों लोगों से रेलवे भर्ती घोटाले की फाइल मांग रहे हैं। हालांकि राबड़ी देवी ने कहा कि उन्हें कुछ भी मालूम नहीं है। इसी बीच तेजप्रताप यादव के समर्थक राबड़ी आवास के बाहर जुटे और नारेबाजी करने लगे। आरोप है कि साल 2004-2009 के बीच लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुए लोगों को गलत तरीके से नौकरी दिलाई थी। आरोप है कि नौकरी देने के एवज में लालू यादव ने गरीब लोगों से जमीन लिखवा लिए थे। दायर शिकायत पत्र में कहा गया है कि लालू यादव ने नौकरी के बदले प्राइम लोकेशन पर जमीन ली थी। इस मामले में जेडीयू नेता ने भी शिकायत दर्ज कराई थी।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 47वां दिन है। गुरुवार को हुए उनकी टेस्ट की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।…
 11 January 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा आज अपने बचे हुए 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। इसको लेकर शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर…
 11 January 2025
प्रयागराज महाकुंभ में संन्यास लेने वाली 13 साल की लड़की का संन्यास 6 दिन में ही वापस हो गया। दीक्षा दिलाने वाले महंत कौशल गिरि को जूना अखाड़े से 7…
 11 January 2025
असम के दीमा हसाओ जिले में 300 फीट गहरी कोयला खदान से शनिवार को एक और मजदूर लिजान मगर का शव पानी पर तैरता हुआ मिला। मजदूर की पहचान 27…
 11 January 2025
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 15 मामले हो गए हैं। शनिवार को असम में पहला केस सामने आया। यहां 10 महीने का बच्चा पॉजिटिव है।बच्चे…
 10 January 2025
पंजाब के अमृतसर में एक और पुलिस चौकी धमाके की आवाज से दहल गई। यह धमाके की आवाज गुरुवार रात करीब 8 बजे सुनाई दी। पुलिस ने बयान जारी कर…
 10 January 2025
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आज सुबह एक उद्योग में भीषण आग लग गई है। फॉर्मा उद्योग में जब आग लगी तो नाइट शिफ्ट के लगभग 35 कर्मचारी…
 10 January 2025
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने के लिए लगाई गई पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने इन याचिकाओं को खारिज कर दिया। 17 अक्टूबर…
 10 January 2025
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 46 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके साथ ही कोर्ट में…
Advt.