भोपाल । राज्य सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक सतपुडा की रानी पचमढ़ी की चंपक झील के किनारे प्रारंभ हो चुकी है। यहां मंत्रिमंडल की बैठक को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह योग किया, उन्होंने योग करते हुए वीडियो ट्वीट कर लिखा योग शरीर को तो स्वस्थ रखता ही है, मन और आत्मा को भी शांति प्रदान करता है।
योग करें, स्वस्थ रहें। इसके साथ उन्होंने पचमढ़ी के प्राकृतिक सौंदर्य की तारीफ करते हुए लिखा, प्रकृति की गोद में बसे पचमढ़ी की मनमोहक भोर, पक्षियों का कलरव और सतपुड़ा का नैसर्गिक सौंदर्य मन को आनंदित एवं चित्त को शांति प्रदान करने वाला है। मेरा मध्य प्रदेश बहुत निराला है।
बता दें कि मंत्रिमंडल की बैठक की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारी व राजधानी भोपाल से आए अधिकारियों को तैनात किया गया है। बैठक स्थल पर विशेष पासधारी अधिकारियों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी के मुताबिक सीएम की बैठक के दौरान किसी को भी आयोजन स्थल तक नहीं आने दिया जा रहा है।
मंत्रियों को मप्र पर्यटन बोर्ड के चंपक बंगलो में ठहराया गया है। मुख्यमंत्री रविशंकर भवन में रुके अलग-अलग होटल में रुकवाया गया है। शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ रात एक बजे पचमढ़ी पहुंचे थे। यहां दो दिन तक जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं पर मंथन किया जाएगा। पचमढ़ी रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि दो दिन के मंथन में एकाग्रचित होकर एक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक दिशा में एक मन से संकल्प के साथ हम विचार-विमर्श करेंगे। प्रदेश को फिर कैसे तेजी से आगे विकास के रास्ते पर ले जाएं और समाज के सभी वर्गों का कल्याण करें, इसकी रूपरेखा बनाएंगे। निश्चित ही इस मंथन से अमृत ही निकलेगा। शिवराज सिंह शुक्रवार को लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे।
वहां से लौटने में विलंब होने के कारण वे मंत्रियों के साथ रात पौने नौ बजे पचमढ़ी के लिए भोपाल से रवाना हो सके, उनका आठ बजे का समय जाने के लिए तय था। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का लक्ष्य लेकर सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में चिंतन करने पहुंची मध्य प्रदेश सरकार का दो दिन का एक-एक मिनट का कार्यक्रम तय है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां सुबह से देर शाम तक जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करने वाली समितियों की प्रस्तुति पहले दिन देखेंगे, वहीं अगले दिन मंत्रियों के साथ विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद दो दिन की बैठकों का निचोड़ निकाला जाएगा।