साउथम्पटन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को शायद ही जगह मिले। ब्रॉड को पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं किया गया था। इस मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद भी टीम के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने ब्रॉड को शामिल नहीं किये जाने के अपने फैसले को सही बताया था। स्टोक्स ने कहा था कि ब्रॉड का हताश, और निराश होना लाजिमी है क्योंकि वह एक बेहतरीन तेज गेंदबाज रहा है। दूसरा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में गुरुवार से शुरू होगा और माना जा रहा है कि इंग्लैंड अपने गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करते हुए इसमें ब्रॉड को अवसर दे सकता है। सिल्वरवुड ने हालांकि ब्रॉड को मौका दिए जाने की संभावना पर कोई बात नहीं कही है, सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘इस टीम में कुछ भी तय नहीं है, जैसा कि हमने देखा कि सभी खिलाड़ी अपने स्थान के लिए दावा पेश कर रहे हैं। सभी पर विचार किया जाएगा।’’इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के तेज गेंदबाजी आक्रमण में मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और जिमी एंडरसन को शामिल किया था। इस दौरान वुड दो पारियों में केवल दो विकेट ही ले पाए और अगर ब्रॉड की टीम में वापसी होती है तो उन्हें बाहर होना पड़ सकता है। जहां तक तेज गेंदबाज एंडरसन की बात है वह पिछले साल चोटिल हो गए थे और टीम प्रबंधन उन्हें शायद ही अवसर दे। तीसरा टेस्ट अब 24 जुलाई से खेला जाएगा। सिल्वरवुड ने कहा की इस इस मैच में नियमित कप्तान जो रुट एक बार पफिर टीम से जुड़ जाएंगे।