भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के प्रदेश संयोजक शिवराजसिंह डाबी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के दुष्प्रचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लिखित शिकायत सोमवार शाम को क्राइम ब्रांच से की है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि दिग्विजय सिंह ने जानबूझकर उनकी छवि खराब करने की मंशा से अपने ट्विटर एकाउंट से मेरे संबंध में मनगढ़ंत सामग्री शेयर की है।
शिवराजसिंह डाबी ने क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी को की गई लिखित शिकायत में कहा है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट से सोमवार को उनके बारे में एक के बाद एक कुल पांच ट्वीट किए हैं। इनमें उनकी फोटो शेयर करते हुए मनगढ़ंत बातें कही गई हैं। श्री डाबी ने कहा है कि दिग्विजयसिंह ने मुझे समाज में नीचा दिखाने की मंशा से मुझ पर निराधार आरोप लगाते हुए मुझे एफबीआई का इंडियन सायबर फगीटिव कहा है। श्री डाबी ने कहा कि दिग्विजयसिंह को यह जानकारी है कि मेरे खिलाफ अमेरिका के किसी भी न्यायालय में कोई मामला विचाराधीन नहीं है, न ही वर्तमान में कोई अमेरिकी जांच एजेंसी मेरे खिलाफ किसी तरह की जांच कर रही है। इसके बावजूद दिग्विजय सिंह ने मेरी और मेरे परिवार की छवि खराब करने के उद्देश्य से अनर्गल बातें कही हैं। पत्र में कहा गया है कि दिग्विजय सिंह द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद से मेरे मित्र, परिचित एवं रिश्तेदार कई बार फोन पर पूछताछ कर चुके हैं, जिससे मैं और मेरा परिवार अपमानित महसूस कर रहे हैं तथा सदमे और दहशत में हैं। शिकायत में मांग की गई है कि दिग्विजय सिंह के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जाए, ताकि वे दोबारा इस तरह के निराधार आरोप लगाने का दुस्साहस न कर सकें। श्री डाबी ने शिकायती पत्र के साथ क्राइम ब्रांच को दिग्विजय सिंह द्वारा किए गए ट्वीट का प्रिंट आउट भी उपलब्ध कराया है।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, शैलेन्द्र शर्मा, शिवराज सिंह डाबी, पेनालिस्ट दुर्गेश केसवानी, महेश शर्मा, आशीष अग्रवाल, पवन दुबे, पंकज त्रिपाठी, नागेन्द्र मिश्रा, प्रतीक शुक्ला, सत्येन्द्र जैन उपस्थित थे।