रामनवमी पर भोपाल की सड़क रहेंगी डायवर्ट:पुलिस ने बनाया ट्रैफिक प्लान, देखें किन सड़कों पर ज्यादा रहेगा ट्रैफिक

Updated on 06-04-2025 01:04 PM

नगरीय यातायात पुलिस भोपाल ने रामनवमी के अवसर पर 6 अप्रैल 2025 को शहर में आयोजित होने वाले अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रमों के मद्देनजर एक विशेष एडवाइजरी जारी की है। इस दिन राम बारात, चुनरी यात्रा, कलश यात्रा, जवारे विसर्जन और भंडारे जैसे कार्यक्रम बड़े पैमाने पर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में होंगे।

इन आयोजनों के चलते यातायात व्यवस्था में कई स्थानों पर आवश्यकतानुसार बदलाव किया जाएगा।

प्रमुख शोभा यात्रा और यातायात परिवर्तन

  • हनुमानगंज क्षेत्र: मुख्य शोभायात्रा घोड़ा नक्कास चौराहे से शुरू होकर लोहा बाजार, लखेरापुरा से भवानी चौक तक निकलेगी। शाहपुरा, हबीबगंज, गोविंदपुरा क्षेत्र: साई बाबा मंदिर, 11 नंबर स्टॉप, बरखेड़ा पठानी, पिपलानी क्षेत्र में 100 क्वार्टर से लेकर अरेरा हिल्स में वल्लभ भवन से बिरला मंदिर तक शोभायात्राएं निकलेंगी।
  • टीटी. नगर क्षेत्र: जवाहर चौक से न्यू मार्केट, रंगमहल चौराहा, टॉप एंड टाउन से रोशनपुरा चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा होकर रवींद्र भवन तक यात्रा पहुंचेगी।
  • कोलार क्षेत्र: सिग्नेचर रेजिडेंसी कॉलोनी से रामबारात निकलेगी, जो वेस्टर्न जैन मंदिर, दानिश कुंज, बंजारी चौराहा, मंदाकिनी चौराहा से जेके अस्पताल रोड होते हुए वापस कॉलोनी में समाप्त होगी।
  • अन्य क्षेत्र: निशातपुरा, पिपलानी, अवधपुरी, कटारा हिल्स, छोला मंदिर, अशोका गार्डन, बागसेवनिया, शाहजहानाबाद, कोहेफिजा, बैरागढ़, चुना भट्टी, हबीबगंज, ऐशबाग, मंगलवारा आदि क्षेत्रों में भंडारे और जवारे विसर्जन के कार्यक्रम होंगे।
  • जवारे विसर्जन के लिए व्यवस्था

    शाम 4:00 बजे से करवला घाट, कमलापति घाट, खटलापुरा, शीतलदास की बंगिया और शाहपुरा जैसे स्थानों पर जवारे विसर्जन की व्यवस्था की गई है।

    यातायात पुलिस का अनुरोध

    पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी मार्ग को पूरी तरह बंद नहीं किया जाएगा, लेकिन समय-समय पर जरूरत के अनुसार डायवर्शन लागू होंगे। आम जनता से अपील की गई है कि खासतौर पर शाम के समय वीआईपी रोड, हमीदिया रोड, पीरगेट, करोंद, कोलार रोड, हबीबगंज, 10 नंबर, माता मंदिर, न्यू मार्केट, लिली टॉकीज, तलैया जैसे क्षेत्रों में आवाजाही के दौरान पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

    इससे यातायात सुगम रहेगा और असुविधा से बचा जा सकेगा।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 April 2025
स्मार्ट सिटी डेवलप करने के लिए आठ साल पहले टीटी नगर के जिस इलाके से करीब 2000 मकान खाली कराने की शुरुआत हुई थी, उनमें से ज्यादातर खाली हो गए…
 20 April 2025
पराली जलाने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शनिवार को पटवारी, नगर निगम के वार्ड प्रभारी, पंचायत सचिव और ग्राम विस्तार अधिकारी की…
 20 April 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि हर जिले में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सार्वजनिक प्याऊ शुरू किए जाएं और प्राचीन जल संरचनाएं को…
 20 April 2025
इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उन्हें घर से हीरा नगर थाने लाई, जहां प्राथमिक कार्रवाई के बाद एमवाय अस्पताल में…
 20 April 2025
देश में आज रविवार को पहली बार चीतों की इंट्रास्टेट शिफ्टिंग की जा रही है, यानी एक राज्य के भीतर ही चीतों को एक जगह से दूसरी जगह छोड़ा जाएगा।श्योपुर…
 20 April 2025
इंदौर में 27 अप्रैल को आईटी कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। इस कॉन्क्लेव में मप्र के सभी 55 जिलों की नदियों, तालाबों, बांधों सहित तमाम जल संरचनाओं का डिजिटल डेटाबेस प्रदर्शित…
 20 April 2025
वक्त रहते साइबर अपराधों की सूचना लेने के लिए मप्र साइबर पुलिस जल्द ही हेल्पलाइन नंबर 1930 का अपना डेडिकेटेड कॉल सेंटर शुरू करने जा रही है। अभी 1930 डायल…
 20 April 2025
राजधानी में 20 अप्रैल को दो सामाजिक संगठन वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। एक ओर मानस भवन में चौरसिया समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, तो वहीं…
 20 April 2025
मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार आरटीओ के पूर्व करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को भोपाल की सेंट्रल जेल में ढाई महीने बीत गए…
Advt.