भोपाल ओपन सुपर स्प्रिंट चैंपियनशिप 13 और 14 अप्रैल को गोल्डन आई रिसॉर्ट आरपीएम स्विमिंग पूल परिसर, रतिबड़, भोपाल में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में मिनी से लेकर मास्टर वर्ग तक के लिए ट्रायथलॉन, डुएथलॉन, एक्वाथलॉन और तैराकी की स्पर्धाएं होंगी। देशभर से खिलाड़ी इस रोमांचक बहु-खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम सुबह 6:00 बजे से प्रारंभ होगा। Registration की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: कैप्टन मनोज झा – 7000236233