नए कोच के लिए जल्द विज्ञापन जारी करेगा BCCI : जय शाह ने कहा-द्रविड़ चाहें तो अप्लाई कर सकते हैं

Updated on 10-05-2024 12:36 PM

टीम इंडिया को जल्द ही नया हेड कोच मिल सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही नए कोच के लिए आवेदन मंगाएगा। इसका खुलासा BCCI सचिव जय शाह ने किया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जय शाह ने बुधवार को मुंबई में कहा कि बोर्ड जल्द ही टीम इंडिया के हेड कोच के पद के लिए विज्ञापन जारी करने जा रहा है।

मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में पूरा होने जा रहा है। जय शाह ने कहा, राहुल का कार्यकाल केवल जून तक है। इसलिए यदि वह अप्लाई करना चाहते हैं, तो वह ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं।

लंबे कार्यकाल के लिए नियुक्त होगा नया कोच
शाह ने आगे कहा, कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्य, जैसे बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच का सिलेक्शन नए कोच के परामर्श के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा, हम यह तय नहीं कर सकते कि नया कोच भारतीय होगा या विदेशी। शाह ने पुष्टि की कि नए कोच को लंबे कार्यकाल के लिए नियुक्त किया जाएगा और वह शुरुआती तीन साल की अवधि के लिए काम करेगा।

द्रविड़ नवंबर 2021 में टीम इंडिया के चीफ कोच अपॉइंट हुए
फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं। BCCI ने पिछले साल नवंबर में उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था। वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के साथ ही द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल खत्म हो गया था। इसके बाद बोर्ड और द्रविड़ की बातचीत हुई और यह तय हुआ कि द्रविड़ कम से कम टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम से जुड़े रहेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप इसी साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिकी की मेजबानी में होना है। राहुल द्रविड़ नवंबर 2021 में टीम इंडिया के चीफ कोच अपॉइंट हुए थे।

द्रविड़ सहित पूरे भारतीय कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल बढ़ाया गया था। जिसमें बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे शामिल हैं।

द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने एशिया कप जीता
द्रविड़ के दो साल के कार्यकाल में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार को छोड़ दिया जाए तो टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के अपने सभी मैच जीते। वहीं, वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने एशिया कप अपने नाम किया। वहीं पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल खेली थी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 January 2025
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार है। सीरीज का यह पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स के…
 22 January 2025
टी20 क्रिकेट में बैटिंग टीम को 120 गेंद खेलने का मौका मिलता है। ओपनिंग करने वाले बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा गेंद खेलने को मिलता है। पावरप्ले में सिर्फ दो फील्डर…
 22 January 2025
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। सीरीज का यह पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच…
 22 January 2025
होबार्ट हरिकैन्स बिग बैश लीग (BBL) के 14वें सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। टीम ने 7 साल बाद खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। मंगलवार…
 22 January 2025
24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टेनिस के ओलिंपिक चैंपियन जोकोविच ने मेंस सिंगल्स में…
 22 January 2025
ओलिंपियन मेडलिस्ट मनु भाकर की नानी-मामा की रविवार (19 जनवरी) को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मंगलवार को हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है।वीडियो में दिखाई दे…
 22 January 2025
ICC अध्यक्ष जय शाह ब्रिसबेन 2032 ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक से मिले हैं। 30 जनवरी को ओलिंपिक हाउस…
 21 January 2025
कोलकाता: 2021 में जब सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हुआ करते थे तो विराट कोहली के साथ उनके संबंध कुछ ठीक नहीं थे। विराट से कप्तानी छीनकर अचानक रोहित शर्मा को सौंप दी…
 21 January 2025
कोलकाता: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 14 महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए तैयार है और उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ी के अंदर देश के लिए खेलने…
Advt.