पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे बैंक... RBI की मीटिंग से पहले देश के सबसे अमीर बैंकर उदय कोटक ने क्यों कहा ऐसा?
Updated on
29-03-2025 04:59 PM
नई दिल्ली: आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की अगले कुछ दिनों में मीटिंग होने वाली है। माना जा रहा है कि इसमें रेपो रेट में फिर कटौती हो सकती है। इस बीच एशिया के सबसे अमीर बैंकर उदय कोटक ने बैंकों के सामने आ रही एक बड़ी समस्या के बारे में बताया है। उन्होंने कहा है कि बैंकों के पास जमा राशि कम होती जा रही है। इससे बैंकों को नुकसान हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि कम लागत वाली रिटेल जमा की वृद्धि धीमी होने से, बैंक महंगे बल्क डिपॉजिट का सहारा ले रहे हैं और नेगेटिव मार्जिन पर उधार दे रहे हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर उदय कोटक ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'अगर डिपॉजिट की कमी जारी रहती है, तो यह बैंकिंग बिजनस मॉडल के लिए खतरा बन जाएगी।' इसका मतलब है कि अगर बैंकों के पास जमा करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होंगे, तो उनका काम करना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़े बैंक अभी 8% ब्याज दर पर थोक जमा स्वीकार कर रहे हैं, जिससे मामूली जमा लागत 9% से अधिक हो जाती है। इसका मतलब है कि बैंकों को थोक जमा पर 8% ब्याज देना पड़ रहा है, जिससे उनकी लागत बढ़ रही है।
क्या है समस्या
उन्होंने बताया कि बल्क डिपॉजिट पर 8% के अलावा और भी खर्चे हैं। जैसे कि CRR (कैश रिजर्व रेशियो)। CRR का मतलब है कि बैंकों को अपनी जमा राशि का कुछ हिस्सा रिजर्व बैंक के पास रखना होता है, जिस पर उन्हें कोई ब्याज नहीं मिलता। इसके अलावा, SLR (स्टैचुटरी लिक्विडिटी रेशियो), डिपॉजिट इंश्योरेंस और प्रायोरिटी सेक्टर के लक्ष्य भी हैं। SLR का मतलब है कि बैंकों को अपनी जमा राशि का कुछ हिस्सा सरकारी बॉन्ड में निवेश करना होता है। डिपॉजिट इंश्योरेंस का मतलब है कि अगर बैंक डूब जाता है, तो जमाकर्ताओं को उनकी जमा राशि का कुछ हिस्सा वापस मिल जाएगा। प्रायोरिटी सेक्टर के लक्ष्य का मतलब है कि बैंकों को अपनी लोन का कुछ हिस्सा कुछ खास सेक्टरों को देना होता है। इनमें कृषि और छोटे बिजनस शामिल हैं।
कोटक ने कहा कि इन खर्चों के बावजूद बैंक 8.5% की फ्लोटिंग रेट पर होम लोन दे रहे हैं, जबकि उनकी उधार लागत 9% है। इससे उन्हें 0.5% का नुकसान हो रहा है। इसका मतलब है कि बैंक होम लोन पर जितना ब्याज ले रहे हैं, उससे ज्यादा उन्हें उधार लेने पर देना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे बैंकिंग सिस्टम में रिटेल डिपॉजिट धीरे-धीरे बढ़ रही है और रेपो रेट के और गिरने की उम्मीद है। रेपो रेट वह दर है जिस पर रिजर्व बैंक बैंकों को उधार देता है। इससे लागत और उधार दरों को मैनेज करने की चुनौती बनी रहेगी। यानी बैंकों के लिए अपनी लागत को कम रखना और उधार दरों को बढ़ाना मुश्किल होगा।
कोटक की नेटवर्थ
ज्यादातर अर्थशास्त्रियों का मानना है कि अप्रैल में पॉलिसी रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती हो सकती है। इससे पहले फरवरी में इसे घटाकर 6.25% कर दिया गया था। कोटक 1 अगस्त 2002 से 1 सितंबर 2023 तक कोटक महिंद्रा बैंक के MD & CEO रहे। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 16.2 अरब डॉलर है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 129वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 2.28 अरब डॉलर की तेजी आई है।
नई दिल्ली: सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 10 ग्राम सोने की कीमत अब 98,000 रुपये के पार चली गई है। दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 98,170…
मुंबई: अमेरिका के टैरिफ से दुनिया भर की अर्थव्यस्था परेशान है। लेकिन भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर इसका कोई असर अभी तक नहीं दिखा है। बीते 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह…
नई दिल्ली: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को जीएसटी रजिस्ट्रेशन आवेदनों की प्रोसेसिंग के लिए अधिकारियों को संशोधित निर्देश जारी किए हैं, इससे करदाताओं पर अनुपालन का बोझ…
नई दिल्ली: नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब ग्राहकों को पॉपुलर मर्चेंट वेबसाइट्स पर अपना पसंदीदा या सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आईडी सेव करने…
नई दिल्ली: भारत के कई बड़े बैंक अब बचत खातों पर ब्याज दरें घटा रहे हैं ताकि बैंक अपनी कमाई को बढ़ा सकें। पिछले कुछ हफ्तों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस…
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कैब सर्विस देने वाली कंपनी BluSmart मुश्किल में है। लोन फर्जीवाड़ा केस में सेबी के एक्शन के बाद ब्लूस्मार्ट ने अपनी सेवाओं को बंद कर दी हैं। सेबी ने ग्रीन…
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। यह कटौती कुछ खास समय के लिए की गई एफडी पर…
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में गुरुवार को इलेक्ट्रिक कैब सर्विस ब्लूस्मार्ट (BluSmart) बंद रही। उनका ऐप काम नहीं कर रहा है और बुकिंग बंद हैं। इससे हजारों ड्राइवरों की…