ढाका । कोरोना महामारी के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अभ्यास शुरु कर दिया है। कोविड-19 महामारी से बचने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के शुरु हुए इस अभ्यास में नौ खिलाड़ी शामिल हुए। इस दौरान स्टेडियम में अभ्यास के लिये एक बार में केवल एक खिलाड़ी को जाने की अनुमति दी गयी। पूर्व कप्तान मुस्तफिजुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, शफीउल इस्लाम ने ढाका में जबकि तेज गेंदबाज सैयद खलील अहमद और स्पिनर नसुम अहमद ने सिलहट में अभ्यास किया। स्टेडियम के अंदर केवल एक ट्रेनर को क्रिकेटर के साथ जाने की अनुमति दी गयी। इस दौरान सभी ने अपनी पानी की बोतल, सीट और टायलेट अलग अलग इस्तेमाल किये। एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मार्च में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद यह पहली बार है जब अपनी खेल सुविधाओं के इस्तेमाल की अनुमति दी है। कोरोना वायरस फैलने के कारण मार्च में दुनिया भर में क्रिकेट सहित सभी खेल बंद कर दिये गये थे।
बीसीबी के क्रिकेट परिचालन प्रमुख अकरम खान ने कहा कि खिलाड़ी मई से अभ्यास के लिये अनुरोध कर रहे थे पर बोर्ड ने देश में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोई खतरा नहीं लिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमें मई में पिछली ईद से पहले ही खिलाड़ियों से ट्रेनिंग का अनुरोध मिला था पर हमने तब उन्हें अनुमति नहीं दी। हालात अच्छे नहीं थे और अब भी इतने अच्छे नहीं हैं पर पहले से नियंत्रण है। ’’
खान ने कहा, ‘‘लेकिन हमने मई से ही मैदान और अभ्यास की सुविधायें तैयार करा ली थीं, इसलिये हमने इस बार खिलाड़ियों के लिये स्टेडियम खोलने का फैसला किया। जब तक महामारी के हालात ऐसे रहेंगे, तब तक ट्रेनिंग के इंतजाम ऐसे ही रहेंगे। वहीं अगर हालात बेहतर होते हैं तो हम तुरंत पूर्ण ट्रेनिंग शुरू कर देंगे।