जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ अपनी मां आयशा श्रॉफ के भी चहेते हैं। उनकी मां उनके काम पर काफी गर्व करती हैं। अब आयशा ने टाइगर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इसमें वह जमीन पर सोते नजर आ रहे हैं। टाइगर की मां ने इसके साथ कैप्शन में लिखा है कि उन्हें अपने मेहनती बेटे पर गर्व है। लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर स्टार्स अपने घर पर वक्त बिता रहे हैं। टाइगर श्रॉफ भी इस दौरान घर पर हैं। आयशा श्रॉफ अक्सर अपने बच्चों की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। अब उन्होंने टाइगर की तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह जमीन पर सो रहे हैं। आयशा ने इसके साथ कैप्शन लिखा है, कड़ी मेहनत के बाद गहरी नींद, तुम पर बहुत गर्व है मेरे बेटे। इससे पहले भी आयशा ने टाइगर और उनकी बहन कृष्णा की तस्वीरें शेयर की थीं। इसके साथ कैप्शन लिखा था, गुंडा और गुंडी। टाइगर साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'हीरोपंती 2' में दिखाई देंगे। फिल्म 16 जुलाई 2021 में रिलीज होगी। टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया है। साथ में कॉमेंट किया है, आ रहा हूं मैं (2021)