सिडनी । क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी एकदिवसीय और टी 20 टीम घोषित कर दी है। 16 सदस्यीय इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में पांच स्टार खिलाड़ी जोस हेजलवुड , मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल को शामिल नहीं किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
पाक और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय और एक टी20 मैच की सीरीज मार्च-अप्रैल में खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत में एकदिवसीय मैच खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज 29 मार्च से 2 अप्रैल तक होगी। इसके बाद एकमात्र टी20 मैच 5 अप्रैल को होगा। कमिंस, डेविड वॉर्नर और हेजलवुड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे के लिए शामिल किया गया है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत अगले शुक्रवार से होगी।
एकदिवसीय और टी-20 टीम इस प्रकार है:
एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एस्टन एगर, जेसन बेहेरनडोर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, बेन मैक्डरमोट, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा।
ऑस्ट्रेलिया के पाक दौरे का पूरा कार्यक्रम
पहला टेस्ट मैच, 4-8 मार्च, रावलपिंडी
दूसरा टेस्ट मैच, 12-16 मार्च, कराची
तीसरा टेस्ट मैच, 21-25 मार्च, लाहौर
पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, 29 मार्च, रावलपिंडी
दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, 31 मार्च, रावलपिंडी
तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, 2 अप्रैल, रावलपिंडी
इकलौता टी20 इंटरनेशनल, 5 अप्रैल, रावलपिंडी ।