आजादी के समय रेलवे का भी हुआ था बंटवारा, जानें भारत और पाकिस्तान के हिस्से में क्या-क्या आया
Updated on
15-03-2025 02:11 PM
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच रेलवे की साल 1947 में आजादी के समय बंटवारा सिर्फ देश का ही नहीं, बल्कि रेलवे का भी हुआ था। उस समय देश में रेल नेटवर्क काफी कम हुआ करता था। बंटवारे के बाद पाकिस्तान को भी कुछ ट्रेन, कर्मचारी और कुछ पैसा दिया गया था।साल 1947 में बंटवारे के बाद उत्तर पश्चिमी राज्य रेलवे का अधिकांश बुनियादी ढांचा पाकिस्तानी क्षेत्र में था। बाद में इसका नाम बदलकर पाकिस्तान पश्चिमी रेलवे कर दिया गया। पूर्वी बंगाल में पाकिस्तानी क्षेत्र में असम बंगाल रेलवे के हिस्से का नाम बदलकर पाकिस्तान पूर्वी रेलवे कर दिया गया।
कब चली थी पहली ट्रेन?
भारत में रेलवे की शुरुआत का श्रेय अंग्रेजों को जाता है। भारतीय रेल की शुरुआत 8 मई 1845 को की गई थी, लेकिन रेल लाइन बिछाने का काम 1848 में शुरू हो पाया था। यानी 3 साल का समय रेलवे को विभिन्न योजना, भूमि अधिग्रहण जैसे कामों में लग गया था। साल 1853 में सबसे पहले बम्बई (अब मुंबई) और ठाणे के बीच करीब 34 किमी का ट्रैक बनाया गया। इसी ट्रैक पर 16 अप्रैल 1853 को पहली ट्रेन चली थी।
कितना नेटवर्क गया पाकिस्तान?
साल 1947 में जब देश का बंटवारा हुआ तो 11 हजार किमी से ज्यादा लंबी रेल लाइन पाकिस्तान के हिस्से में चली गई थी। इस वजह से रेलवे की करीब 150 करोड़ रुपये की विनियोग पूंजी भी पाकिस्तान के हिस्से में आ गई थी।
बंटवारे के दौरान पाकिस्तान को कई ट्रेन भी दी गई थीं। रेलवे डिविजन की वर्कशॉप भी पाकिस्तान चली गई थी। इसके बाद दोनों देश ने फैसला किया था कि रेलवे वर्कशॉप का इस्तेमाल दोनों देश करेंगे। कई वर्षों तक दोनों देशों ने इस वर्कशॉप का इस्तेमाल किया।
रेलकर्मियों का भी हुआ बंटवारा
ट्रेनों को चलाने से लेकर रेलवे की देखरेख करने तक दोनों देशों के बीच रेलकर्मियों का भी बंटवारा हुआ था। बंटवारे के समय करीब 1.26 लाख रेलकर्मियों ने पाकिस्तान से भारत आने का फैसला किया था। वहीं करीब एक लाख रेलकर्मियों ने भारत में ही नौकरी की थी।
दोनों देशों के बीच चलती थी ट्रेन
आजादी के कई साल बाद दोनों देशों के बीच एक ट्रेन भी चलती थी। इसका नाम समझौता एक्सप्रेस था। यह ट्रेन ट्रेन 22 जुलाई 1976 को शुरू हुई थी। इसे शिमला समझौते के तहत चलाया गया था। यह ट्रेन अटारी (पंजाब) से पाकिस्तान के लाहौर तक चलती थी। हालांकि दोनों देशों के बीच बिगड़ते रिश्तों के कारण इसे 28 फरवरी 2019 को रद्द कर दिया गया था।
नई दिल्ली: सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 10 ग्राम सोने की कीमत अब 98,000 रुपये के पार चली गई है। दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 98,170…
मुंबई: अमेरिका के टैरिफ से दुनिया भर की अर्थव्यस्था परेशान है। लेकिन भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर इसका कोई असर अभी तक नहीं दिखा है। बीते 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह…
नई दिल्ली: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को जीएसटी रजिस्ट्रेशन आवेदनों की प्रोसेसिंग के लिए अधिकारियों को संशोधित निर्देश जारी किए हैं, इससे करदाताओं पर अनुपालन का बोझ…
नई दिल्ली: नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब ग्राहकों को पॉपुलर मर्चेंट वेबसाइट्स पर अपना पसंदीदा या सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आईडी सेव करने…
नई दिल्ली: भारत के कई बड़े बैंक अब बचत खातों पर ब्याज दरें घटा रहे हैं ताकि बैंक अपनी कमाई को बढ़ा सकें। पिछले कुछ हफ्तों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस…
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कैब सर्विस देने वाली कंपनी BluSmart मुश्किल में है। लोन फर्जीवाड़ा केस में सेबी के एक्शन के बाद ब्लूस्मार्ट ने अपनी सेवाओं को बंद कर दी हैं। सेबी ने ग्रीन…
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। यह कटौती कुछ खास समय के लिए की गई एफडी पर…
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में गुरुवार को इलेक्ट्रिक कैब सर्विस ब्लूस्मार्ट (BluSmart) बंद रही। उनका ऐप काम नहीं कर रहा है और बुकिंग बंद हैं। इससे हजारों ड्राइवरों की…