अर्शदीप ने पहली बॉल पर हेड को बोल्ड किया : कंफ्यूजन में रनआउट हुए शशांक

Updated on 20-05-2024 01:56 PM

IPL 2024 में रविवार को हुए डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। पंजाब किंग्स ने 5 विकेट खोकर पहली पारी में 214 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 19.1 ओवर में टारगेट चेज कर लिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला दिन का दूसरा मुकाबला और इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का आखिरी लीग मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

दिन के पहले मुकाबले में SRH के ट्रेविस हेड पहली ही बॉल पर बोल्ड हो गए। वहीं, शशांक सिंह 2 रन ही बना सके, वे रनआउट हो गए। जबकि सनवीर सिंह ने शानदार कैच लपका।

1. अर्शदीप सिंह ने पहली बॉल पर ट्रैविस हेड को बोल्ड किया
पंजाब किंग्स के पेसर अर्शदीप सिंह ने पहली ही बॉल पर हैदराबाद के टॉप रन स्कोरर ट्रैविस हेड को बोल्ड कर दिया। 215 रन का टारगेट देने के बाद पंजाब गेंदबाजी करने आई। टीम के लिए ओवर की शुरुआत अर्शदीप सिंह ने की। स्ट्राइक पर ट्रैविस हेड थे। पहली बॉल पर अर्शदीप ने गुड लेंथ डिलिवरी फेंकी, बॉल अंदर की ओर स्विंग हुई और सीधे स्टंप पर जा लगी। हेड गेंद को समझने में नाकाम रहे। हेड पहली बॉल पर जीरो रन बनाकर आउट हुए।

2. सनवीर ने लिया शानदार कैच
SRH के खिलाड़ी सनवीर सिंह ने शानदार कैच लपका। PBKS की पारी के 19वें ओवर के दौरान टी नटराजन ने आशुतोष शर्मा को धीमी गेंद फेंकी। आशुतोष ने इसे कवर की दिशा में खेला। शॉर्ट कवर पर फील्डिंग कर रहे सनवीर सिंह तेजी ने पीछे की तरफ दौड़े और गिरते हुए शानदार कैच लपक लिया।

3. कंफ्यूजन में रनआउट हुए शशांक
PBKS के बल्लेबाज शशांक सिंह कंफ्यूजन के कारण रनआउट हो गए। उनका विकेट पंजाब की पारी के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर आया। शशांक ने नितीश रेड्डी की बॉल पर शॉट खेलकर तेजी से एक रन लिया। उनके साथ नॉन स्ट्राइकर एंड पर राइली रूसो थे।

तेजी से पहला रन लेने के कारण रूसो बिना किसी हिचकिचाहट के दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े। शशांक सिंह रन लेने के लिए नहीं दौड़े, लेकिन रूसो को देख आखिरी मोमेंट में दूसरे छोर की ओर उन्होंने दौड़ लगाई। इतने में बॉलर नितीश रेड्डी दौड़ते हुए मिड-विकेट पर गई बॉल तक पहुंच गए और बल्लेबाज के छोर पर गेंद फेंक दी, जहां शशांक रन पूरा करना चाहते थे। विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने तुरंत बॉल रिसीव की और शशांक को रनआउट कर दिया। इस दौरान शशांक सिंह क्रीज से काफी दूर थे।

4. स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हुए क्लासन
SRH के विकेटकीपर बैटर हेनरिक क्लासन स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर हरप्रीत बरार ने स्टंप्स की ओर क्लासन सीधी गेंद फेंकी। इसपर क्लासन ने स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की। उनकी कोशिश नाकाम रही और वे शॉट को कनेक्ट नहीं कर सके। इस कारण शॉट मिस हुआ और वे बोल्ड हो गए।

5. बारिश के कारण KKR vs RR मैच रुका
बारिश के कारण कोलकाता और राजस्थान के बीच गुवाहाटी में होने वाला दिन का दूसरा मुकाबला रुक गया। इस कारण साढ़े 3 घंटे तक टॉस भी नहीं हो सका। करीब रात 10 बजे ग्राउंड स्टाफ ने कवर्स हटाए। रात 10:30 बजे टॉस हुआ, लेकिन मैच शुरू होने से बारिश ने एक बार फिर फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 January 2025
चोट के कारण पूरे घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र से बाहर रहने के बाद तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे और लुंगी एनगिडी को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम…
 13 January 2025
युवराज के पिता योगराज सिंह ने कपिल देव से संबंध को लेकर एक इंटरव्यू में खुलासा कि वह एक बार उन्हें गोली मारने के लिए पिस्टल लेकर उनके घर चले…
 13 January 2025
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।टीम में मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी जैसे…
 13 January 2025
टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई है। इसकी जानकारी खुद अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके दी है। उन्होंने बताया कि इंडिगो…
 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
Advt.