मुंबई। अभिनेता अनुपम खेर की मां कोरोना से जंग जीत कर अस्पताल से घर पहुंच गई हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों अनुपम खेर फैमिली में 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनमें उनकी मां दुलारी खेर भी शामिल थीं। अनुपम खेर सोशल मीडिया के जरिए लगातार उनकी सेहत को बारे में अपडेट देते रहे। अब उन्होंने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के दौरान अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी मां कोरोना से जंग जीत कर पूरी तरह फिट नजर आ रही हैं।
अनुपम खेर ने ये पहले ही बता दिया था कि कोरोना का इलाज करवा रहे उनकी मां, भाई, भाभी और भतीजी काफी हद तक ठीक हो गए हैं। अभइनेता के शेयर किए वीडियो में दिख रहा है कि अनुपम खेर अपनी मां को अस्पताल बेड के पास आकर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने की बात बता रहे हैं।
वीडियो में अनुपम खेर, अपनी मां से बात करने के साथ-साथ पास खड़ी एक नर्स का भी शुक्रिया करते दिख रहे हैं। उन्होंने नर्स से काफी बातें कीं। अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक लंबे से कैप्शन में मां के ठीक होने की खुशी जाहिर की है। खेर ने ये भी बताया कि उनकी मां ने अस्पताल से निकलने के लिए व्हील चेयर लेने से भी इनकार कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपील की है, उनकी सेहत हमेशा अच्छी रहने के लिए दुआ करें। उल्लेखनीय है कि अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी थी कि उनकी मां, भाई-भाई और भतीजी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। किसी को भी गंभीर लक्षण नहीं थे, लेकिन उनकी मां को कुछ दिनों से भूख नहीं लग रही थी और वो थकान की वजह से सोती रहती थीं। जांच कराने के बाद जब एहतियातन कोरोना टेस्ट करवाया गया तो वो पॉजिटिव पाई गईं। उन्होंने सभी से अपील की थी कि अगर घर में किसी बुजुर्ग को भूख नहीं लग रही हो तो एक बार जांच जरूर करवा लें।