वाशिंगटन । अमेरिकी सीनेट ने यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर रूस के साथ सामान्य व्यापार संबंध निलंबित करने और रूसी तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने से संबंधित दो विधेयकों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। सांसदों ने दोनों विधेयकों का भारी समर्थन किया। दोनों विधेयकों को अमेरिकी कांग्रेस की मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद इन्हें हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के पास भेजा जाएगा।
राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद दोनों विधेयक कानून बन जाएंगे। सीनेट ने दोनों विधेयकों को 100-0 से पारित कर दिया। रूस के साथ व्यापार निलंबित करने संबंधी विधेयक के जरिये अमेरिका के लिए रूस से आयात होने वाले विभिन्न सामानों पर ऊंचे शुल्क वसूलने का रास्ता साफ हो जाएगा। यूक्रेन ने देश के पूर्वी क्षेत्र में युद्ध के मंडराते बादलों के मद्देनजर इस क्षेत्र के निवासियों को वहां से निकल जाने की सलाह दी है। यूक्रेन ने पश्चिमी देशों से एक बार फिर हथियारों की आपूर्ति की अपील की।
रूसी सेना तबाह कीव के बाहरी हिस्से से निकल गई है और वह देश के पूर्वी इलाके में हमले के लिए फिर से तैयारी कर रही है। रूस छह सप्ताह पहले किए गए आक्रमण की पृष्ठभूमि में यूक्रेन की राजधानी पर तुरंत कब्जा कर पाने और यूक्रेन की सरकार को उखाड़ फेंकने में विफल रही है। पश्चिमी देशों की मानें तो रूस का ध्यान अब पूर्वी यूक्रेन के डोनबास पर है, जहां ज्यादातर लोग रूसी भाषा बोलते हैं। इस इलाके में रूसी सेना विद्रोहियों के साथ मिलकर यूक्रेनी सुरक्षाबलों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।