मुंबई । बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस शुरु हो गई है। इसके साथ ही अवॉर्ड सेरेमनी, उनकी कैटिगरी और फिल्मी सितारों को अवॉर्ड देने के तरीके पर भी सवाल उठ रहे हैं। ये अवॉर्ड किसी इनाम की तरह सेलेब्स को बांटे जाते हैं और जो बच जाता है उसके लिए एक अलग कैटिगरी ईजाद कर दी जाती है। शो को टीआरपी की रेस में ऊपर ले जाने के लिए स्टार्स के स्टेज परफॉर्मेंस होते हैं और इसके बदले में उन्हें अवॉर्ड्स ऑफर किए जाते हैं। कम से कम अदनान सामी की बात से तो यही पता चला है। फिल्म इंडस्ट्री के अवॉर्ड शोज को लेकर बीते सालों में कई बातें कही गई हैं और अब सिंगर अदनान सामी ने भी बड़ी बात बताई है।
असल में ट्विटर पर एक पत्रकार ने अवॉर्ड शो के राज एक ब्लॉग के जरिए खोले। इसपर डायरेक्टर शेखर कपूर ने भी सवाल उठाए। शेखर ने लिखा- बॉलीवुड के अवॉर्ड आपकी क्रिएटिविटी की सराहना नहीं बल्कि समझौता है। अगर मैं तुम्हें एक अवॉर्ड दूं तो क्या तुम मेरे लिए स्टेज पर डांस करोगे? शेखर की इस बात का जवाब देते हुए सिंगर अदनान सामी ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें अवॉर्ड खरीदने का ऑफर दिया गया था।
सामी ने लिखा- बिल्कुल सही! मैंने भी ऐसे ही एक 'समझौते' का सामना किया था जब वे चाहते थे कि मैं उनके लिए फ्री में परफॉर्म करूं और वो मुझे इसके बदले अवॉर्ड देते। मैंने उन्हें दफा हो जाने को कहा। मैं अवॉर्ड कभी नहीं 'खरीदूंगा'। मेरी गारिमा और आत्म सम्मान ही वे चीजें हैं जो मैं अपने साथ अपनी कब्र तक ले जाऊंगा-और कुछ नहीं!
उल्लेखनीय है कि अवॉर्ड शोज के बारे में कुछ समय पहले एक्टर रणवीर शौरी ने भी बात की थी। उन्होंने बताया कैसे एक स्टारकिड शो को होस्ट कर रहा था और फिर उसी के माता-पिता से उसे अवॉर्ड दिलवाया गया। शौरी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये सही में एक कोडक फैमिली मोमेंट था।
बॉलीवुड में नेपोटिज्म, स्टार किड्स, आउटसाइडर्स के हाल और अन्य बातों को लेकर खूब सवाल उठ रहे हैं। कई स्टार्स ने अपने साथ हुए बुरे बर्ताव और भेदभाव का खुलासा किया है। यूं तो नेपोटिज्म पर काफी समय से सवाल उठ रहे हैं लेकिन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ये चर्चा बड़ी बहस बन चुकी है।