लुधियाना । पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने गुरमेल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर पहले सीएम भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर भी दावेदारी जता रही थीं। उनके पोस्टर तक लग गए थे। मनप्रीत के अलावा भगवंत मान के दोस्त कॉमेडियन कर्मजीत अनमोल और एक आईपीएस अफसर का नाम भी चर्चा में थे। लेकिन पार्टी ने इन सबके बजाय युवा चेहरे गुरमेल सिंह पर भरोसा जताया। एमबीए पास गुरमेल आप के संगरूर जिले के इंचार्ज हैं।
खबरों के मुताबिक,
39 साल के गुरमेल आप के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। वह 2018 में संगरूर जिले के घराचों गांव के सरपंच बने। तब कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए पंचायत चुनावों में वह आप के इकलौते सरपंच चुने गए थे। वह आप के संगरूर जिलाध्यक्ष भी हैं। गुरमेल ने रणबीर कॉलेज, संगरूर से मैथ्स में एमएससी किया है और संगरूर के ही भाई गुरदास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से एमबीए किया है। वह एक किसान हैं और उनके पास करीब आठ एकड़ जमीन है।
नवंबर 2020 में गुरमेल तब सुर्खियों में आए थे, जब उनके गांव की 23 एकड़ जमीन पंचायत विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग को ट्रांसफर कर दी गई थी क्योंकि सरकार यहां मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए एक प्राइवेट कंपनी को ये जमीन देना चाहती थी। उस समय स्थानीय संगरूर विधायक विजय इंदर सिंगला कैबिनेट मंत्री थे। गुरमेल ने ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। आखिर में जमीन वापस पंचायत के पास आ गई। संगरूर लोकसभा सीट भगवंत मान के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। 2019 के चुनावों में मोदी लहर में भगवंत मान आप के इकलौते नेता थे, जो सांसद चुने गए थे।
इस साल विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद और पार्टी को बहुमत मिलने के बाद उन्होंने संगरूर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। आप के लिए ये उपचुनाव जीतना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि संगरूर की बदौलत ही लोकसभा में उसकी मौजूदगी थी। अगर वो ये सीट जीत पाई तभी संसद में अपना प्रतिनिधित्व कायम रख पाएगी। संगरूर के उपचुनाव को भगवंत मान सरकार के करीब ढाई महीने के कामकाज की परीक्षा की तरह भी देखा जा सकता है। संगरूर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 23 जून को होना है।
कांग्रेस ने संगरूर चुनाव के लिए अभी अपने कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया है। पार्टी यहां से पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला या विधानसभा चुनाव हारे दलवीर गोल्डी को मैदान में उतार सकती है। चर्चा है कि भाजपा यहां से पूर्व सांसद सुखदेव ढींडसा के बेटे परमिंदर ढींडसा को चुनाव में उतारने की तैयारी में है। शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान भी यहां से मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं। शिरोमणि अकाली दल (बादल) अपना प्रत्याशी उतारने के बजाय बंदी सिंह के परिवार के उम्मीदवार को समर्थन देने की तैयारी में है।