भोपाल । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश के मेरे ग्रामीण भाई-बहनों के जीवन में एक नया सवेरा आने वाला है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आज (मंगलवार) 5.21 लाख परिवारों का गृह प्रवेश होगा। मुझे भी इसमें शामिल होने का सुअवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री हितग्राहियों से संवाद भी करने वाले हैं। मध्य प्रदेश के पांच लाख 21 हजार प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गृह प्रवेश कराएंगे। वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छतरपुर से शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक गरीब परिवार का अपना पक्का मकान हो, यह केंद्र और राज्य सरकार का संकल्प है। इसकी पूर्ति के लिए वर्ष 2024 तक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पक्का आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
जहां गृह प्रवेश होना है, वहां दीप जलाए जाएंगे और रंगोली बनाई जाएगी। गांवों में सरपंच, बुजुर्ग या प्रतिष्ठित व्यक्ति को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। मध्य प्रदेश में 18 हजार 298 ग्राम पंचायतों में नए आवासों का निर्माण हुआ है।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 22 हजार 710 पंचायतों में किया जाएगा। मध्य प्रदेश में जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर गृह प्रवेश कार्यक्रम होंगे। हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में पचमढ़ी में हुई मंत्रिमंडल की चिंतन बैठक में पीएम अवास योजना में मकान निर्माण में निश्शुल्क रेत मिलने में आ रही बाधा को दूर करने का निर्णय लिया गया। रेत के लिए अब हितग्राहियों को रायल्टी नहीं देना होगी।