मुंबई । बालीवुड निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने हाल में अपना 50वां जन्मदिन मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित यशराज फिल्म्स स्टूडियो में आलिशान अंदाज में सेलिब्रेट किया है। बर्थडे पार्टी में ऋतिक रोशन, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, कियारा आडवाणी, जाह्नवी कपूर, मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान जैसे फिल्मोद्योग की लगभग सभी प्रमुख हस्तियों ने हिस्सा लिया। बी-टाउन में करण के बर्थडे को धूमधाम से मनाया गया। लेकिन करण जौहर की बर्थडे पार्टी एक सुपर-स्प्रेडर इवेंट साबित हुई और पार्टी में भाग लेने वाले 50-55 मेहमान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
बताया जाता है कि करण जौहर की पार्टी में शामिल बॉलीवुड सेलेब्स समेत 50-55 लोग कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं, लेकिन बदनामी के डर से वे अपने पॉजिटिव होने की जानकारी सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं। एक सूत्र ने पोर्टल को बताया कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से करण के कई करीबी दोस्त पार्टी के बाद कोरोना से संक्रमित हुए हैं। हालांकि उन्होंने यह खुलासा नहीं किया है कि उनका टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया है।
कार्तिक आर्यन ने करण जौहर की पार्टी में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन वह
कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, क्योंकि
उनकी को-एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस पार्टी में शामिल हुई थी। पार्टी में शामिल होने के बाद वह कार्तिक के साथ फिल्म का प्रमोशन कर रही थीं। कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 2’ के लिए कियारा के साथ प्रमोशन कर रहे थे। फिल्म में कियार उनके अपॉजिट लीड रोल में थीं।
कार्तिक ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी, लेकिन अभी
तक कियारा के कोरोना संक्रमित होने की खबर नहीं मिली है, न ही
एक्ट्रेस ने इसे लेकर कोई अपडेट दिया है।
कार्तिक आर्यन के बाद अक्षय कुमार ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। बीती शाम आदित्य रॉय कपूर ने भी फैंस को बताया कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसकी वजह से मेकर्स ने उनकी फिल्म ‘ओमः द
बैटल विदइन’ का ट्रेलर लॉन्च रिशेड्यूल करने का प्लान कर रहे हैं।