भोपाल । राजधानी भोपाल में 5 दिन के भीतर करीब 4 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसकी शुरुआत महाशिवरात्रि से की गई। कलेक्टर, निगम कमिश्नर समेत सरकारी अमला मंगलवार सुबह मनुभावन टेकरी पर पहुंचा और करीब 400 पौधे रोपे। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मोबाइल पर सेल्फी ली और फोटो वायुदूत (अंकुर) एप पर अपलोड भी की। अन्य अफसर और कर्मचारियों ने भी ऐसा ही किया।
1 से 5 मार्च तक पौधरोपण अभियान चलेगा। इस दौरान पौधरोपण करने वाले लोगों को मोबाइल फोन में वायुदूत एप अपलोड कर पौधे का फोटो डालना होगा। इन्हें वृक्षवीर व वृक्ष वीरांगना कहा जाएगा। कलेक्टर ने विभागों को बड़े स्तर पर पौधे लगाने के लिए टॉरगेट भी दिए हैं। इनमें जिला पंचायत व वन विभाग को 1 लाख, कॉलेजों को 50 हजार, आंगनबाडिय़ों में 20 हजार, खाद्य विभाग को 10 हजार, रहवासी समितियों को 50 हजार व 50 हजार पौधों का टॉरगेट दिया है।
पोर्टल और नंबर कराना होगा रजिस्ट्रेशन
इस अभियान से जुडऩे वाला हर व्यक्ति पोर्टल पर और विशेष रूप से बनाई गई मिस कॉल सेवा नंबर 0755-2706666 पर मिस कॉल देकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। तीन स्टेप पर रोपे गए पोधे के फोटो अपलोड करना होंगे। इसके साथ ही 180 दिन तक पौधे की निगरानी भी करनी होगी।
निगम यहां करेगा पौधारोपण
नगर निगम ने कलियासोत, पक्षी विहार बीएचईएल, आदमपुर छावनी, माहोली दामखेड़ा एसटीपी के पास, छात्रावास लिंक रोड नं-1, गांधी नगर एयरपोर्ट, खानूगांव, स्वर्ण जयंती पार्क बीएचईएल, शहीद नगर और बरखेड़ा पठानी मेन रोड के किनारे पौधे लगाने का इंतजाम किया गया है। मंगलवार को हुए पौधारोपण के दौरान निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी, जिपं सीईओ विकास मिश्रा, एडीएम माया अवस्थी, संदीप केरकट्टा आदि मौजूद थे।