मार्च माह में 19 हजार 251 लाभार्थियों को 163 करोड़ का ऋण स्वीकृत

Updated on 31-03-2022 03:25 PM

भोपाल प्रतिमाह रोजगार दिवस के माध्यम से युवाओं को रोजगार एवं स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए मुहिम चलाई जा रही है, जो सरकार की प्रत्येक युवा को रोजगार देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह बात आईटीआई गोविन्दपुरा में बुधवार को हुए रोजगार दिवस कार्यक्रम के अवसर पर अतिथियों ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में रोजगार बोर्ड के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा और क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कृष्णा गौर उपस्थित थे।

विधायक श्रीमती गौर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में युवा वर्ग मध्यप्रदेश के विकास में बराबरी से सहयोग दे रहा है। रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न कंपनियों के साथ समझौता एवं एग्रीमेंट कर तत्काल भर्ती कर युवाओं को रोजगार दिलाया जा रहा है। प्रदेश का युवा हर चुनौती का सामना करने का माद्दा रखता है।  युवा वर्ग की उर्जा एवं साहस को राष्ट्र निर्माण में  मध्यप्रदेश सरकार बखूबी  उपयोग कर रही है, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को साकार करने में युवा वर्ग की अहम भूमिका है जो रोजगार दिवस अभियान के माध्यम से पूर्ण की जा रही है।

श्रीमती गौर ने युवाओं का आव्हान किया कि युवा वर्ग अवसरों का अधिकाधिक लाभ लें। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार एवं स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए चौतरफा प्रयास कर रही है।

रोजगार बोर्ड के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगातार रोजगार और स्वरोजगार के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं वह अपने आप में एक स्वर्णिम युग की ओर अग्रसर हो रहे हैं। पहले इंजीनियर कॉलेज को छोड़कर अन्य किसी कॉलेज, आईटीआई में कैम्पस सिलेक्शन के बारे में सोच भी नहीं सकते थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए कई योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं।

 बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेन्द्र बिलथरे ने कहा कि आज का युवा शासकीय नौकरी के अलावा अन्य कई माध्यमों से रोजगार एवं स्व-रोजगार से जुड़ रहा है। पहले युवाओं को बैंक से ऋण मिलना बहुत मुश्किल होता था लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा अभिनव पहल के तहत गारंटर बनकर स्व-रोजगार के लिए आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि युवा अपनी क्षमताओं का पूर्ण सदुपयोग कर स्वयं के रोजगार के साथ - साथ अन्य लोगों को भी रोजगार दाता बनें और आत्मनिर्भर बनकर प्रदेश के विकास में सहयोग करें।

मार्च 2022 में भोपाल जिले में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के अंतर्गत 19 हजार 251 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। जिन्हें 163 करोड़ का ऋण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उन्हीं में से 20 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से ऋण स्वीकृति पत्रक एवं चैक प्रदान किए। साथ ही मार्च 2022 में विभिन्न रोजगार मेलों के माध्यम से 1 हजार 214 युवाओं को प्राथमिक रूप से चयनित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से मैन्यूफैक्चरिंग, बीपीओ, इंश्योरेंस, फूड प्रोसेसिंग एवं माकर्टिंग क्षेत्र की विभिन्न कंपिनयों, पेटीएम, श्रीराम फायनेंस, मैग्नम बीपीओ, एचडीबी फायनेंस, गोकास्ट बायो आदि मुख्य चयनकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में मेलों में चयनित उन्हीं युवाओं में से 5 युवाओं को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

रोजगार दिवस पर कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को सुना एवं उनके द्वारा की गई घोषणाओं का ताली बजाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह, एलडीएम, डीआईसी जीएम कैलाश मानेकर सहित अन्य अधिकारी एवं आईटीआई के प्राचार्य, शिक्षक तथा बड़ी संख्या युवा विद्यार्थी उपस्थित रहे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में आज से छात्राओं के लिए इंफोसिस रिक्रूटमेंट पूल ड्राइव होने जा रही है। इस ड्राइव में आरजीपीवी से संबद्ध सभी कॉलेजों के बीटेक, एमई,…
 09 January 2025
भोपाल के बिल्डर नीतेश ठाकुर के अपहरण केस की जांच अब कमला नगर पुलिस करेगी। इससे पहले मामले की जांच कोलार पुलिस कर रही थी। लेकिन केस की शुरुआत से…
 09 January 2025
बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में मंगलवार रात और बुधवार दिन भर मंथन चला। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी…
 09 January 2025
भोपाल के कुछ साइकिलिस्ट जंगल की सैर करने निकले। तभी उनके सामने टाइगर आ गया। 2 से 3 मिनट तक टाइगर घूमता रहा और फिर झाड़ियों में चला गया। बाघ…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा कथित टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुग्राम के एक होटल से कूदने पर मौत हो गई है।…
 09 January 2025
भोपाल। यात्रियों की यात्रा को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में लालकुआ - क्रांतिवीर…
 09 January 2025
भोपाल। सेंट्रल जेल के भीतर एक चीनी ड्रोन मिला है। काले रंग के इस ड्रोन में कैमरे भी लगे हैं। इसकी बैटरी भी चार्ज पाई गई है। इस जेल में 69…
 09 January 2025
भोपाल। छह साल बाद स्पा सेंटरों पर हुई भोपाल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पुलिसकर्मियों की पोल खोलना शुरू कर दी है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिन आरोपितों को…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार इस बार शराब नीति में परिवर्तन करेगी। अभी तक दुकानों के समूह बनाकर नीलामी की जाती थी लेकिन वर्ष 2025-26 के लिए एकल दुकान की नीलामी होगी।…
Advt.