बिलासपुर । न्यायधानी में 136 नए मरीजों की पहचान की गई है। जिनमे 127 मरीज बिलासपुर जिले के है। तो वही 9 मरीज दीगर जिले के रहवासी है। जिन्हें मिलाकर अब जिले के कुल संक्रमितो की संख्या 13930 हो गई है। गुरुवार को मेडिकल स्टाफ,निजी कर्मचारी,पुलिसकर्मी ,रेलकर्मी सहित अन्य कोरोना के चपेट में आए है। पॉजिटिव मरीजो में आधा दर्जन से अधिक मरीजो की पहचान शहर के निजी हॉस्पिटलों में हुई है। जिनमे लाइफ केयर,आरबी, श्रीराम केयर सहित अन्य हॉस्पिटल शामिल है। इसके अलावा पॉजिटिव मरीज 27 खोलें, माइको कॉलोनी ,जोरापारा ,चिल्हाटी ,कोटा, कुदुदंड,सकरी रामा लाइफ, चिंगराजपारा ,नेहरू नगर, तारबहार ,पुलिस लाइन ,राजकिशोर नगर ,बी ई सी फर्टिलाइजर सिरगिट्टी, तखतपुर ,विजयापुरा ,कालिंदी कुंज, रिंग रोड, चकरभाठा, परसदा, शुभम विहार ,कश्यप कॉलोनी, सदर बाजार ,क्रांति नगर ,,बिटकुली, कस्तूरबा नगर, यदुनंदन नगर, नूतन चौक ,साईं मंदिर ,चकरभाठा, देवरीखुर्द, सकरी ,जराभाटा ,लोधीपारा ,घनश्याम होम्स व्यापार विहार, सूर्य विहार, लिंगियाडीह,गोड़पारा, मल्हार, तखतपुर, कोटा, मस्तूरी बिल्हा सहित अन्य जगहों में रहने वाले है। इधर बीते 24 घन्टो में जिले के 129 संक्रमित मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 12779 हो गई है। जबकि अब भी 916 मरीज जिंदगी की जंग लड़ रहे है।
न्यायधानी में फिर कोरोना से तीन मौत
जिले में गुरुवार को तीन कोरोना मरीजो की मौत हुई है। जो दूसरे जिले के रहने वाले है। इस बीच राहत की बात यह है। कि जिले से कोरोना से एक भी मरीज की मौत नही हुई है। जिसके साथ अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 235 में रूकी हुई है। इधर गुरुवार को कोरिया जिले के चिरमिरी निवासी 59 वर्षीय मरीज की इलाज के दौरान अपोलो में रात 12.30 बजे मौत हो गई। वहीं कोरबा निवासी 35 वर्षीय मरीज ने सिम्स में सुबह 9 बजे दम तोड़ दिया। वहीं सिम्स में बलौदा बाजार के रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अंतिम सांस ली है।