कीव । हमलावर रूस यूक्रेन पर लगातार आक्रमकता बढ़ता जा रहा है। रूस के इस हमले को लोग अल्पकालिक मान रहा थे वह दे महीने से ज्यादा खिंच गया। रूस हमलों के बीच विदेशी नेता युद्धग्रस्त देश का दौरा कर रहे हैं जिसकी शुरुआत बोरिस जॉनसन से हुई थी। अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्रपति महासचिव एंतोनियो गुतारेस पहले रूस और फिर यूक्रेन का दौरा करेंगे और दोनों देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। गुतारेस के दौरे को 'युद्ध रोकने का एक प्रयास' कहा जा रहा है लेकिन यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की इससे खुश नहीं हैं।
जेलेंस्की ने शनिवार को गुतारेस के कीव से पहले मॉस्को जाने और पुतिन से मुलाकात करने के फैसले की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'यूक्रेन से पहले रूस जाना साफतौर पर गलत है। इसमें न तर्क है और न ही न्याय।' इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि उम्मीद है कि रविवार को अमेरिकी विदेश और रक्षा मंत्री के साथ कीव में भारी हथियारों को लेकर वार्ता होगी। हालांकि एंटनी ब्लिंकन और लॉयड ऑस्टिन के यूक्रेन दौरे को लेकर वाइट हाउस ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।
गुतारेस के मॉस्को दौरे की आलोचना करते हुए जेलेंस्की ने कहा, 'युद्ध यूक्रेन में चल रहा है, मॉस्को की सड़कों पर लाशें नहीं बिखरी हैं। स्वाभाविक है कि आपको पहले यूक्रेन जाना चाहिए ताकि आप लोगों को देख सकें, हमले के परिणामों को देख सकें। जेलेंस्की ने एक बार फिर 'युद्ध को खत्म करने के लिए' पुतिन के साथ बैठक की अपनी मांग को दोहराया। मॉस्को और कीव से पहले गुतारेस तुर्की की राजधानी अंकारा जाएंगे।
खबरों की मानें तो युद्ध में रूस के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से यूक्रेन को दिया हुआ तुर्की का खतरनाक बेरेक्टर टीबी-2 ड्रोन है। गुतारेस 26 अप्रैल को मास्को जाएंगे, जहां वह विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ बैठक तथा दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उनकी मेजबानी करेंगे। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के दो महीने गुजरने के बाद यह बैठक होने जा रही है। गुतारेस ने ट्वीट किया था, 'अगले सप्ताह, मैं रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन में राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करूंगा। हमें लोगों की जान बचाने, मानवीय संकट को खत्म करने और यूक्रेन में शांति कायम करने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।'