बीजिंग । चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्वास्थ्य के नासाज होने की खबर है उनकी तबीयत को लेकर नए चौंकाने वाले दावे सामने आ रहे हैं। चीनी मीडिया की मानें तो शी जिनपिंग ब्रेन एन्यूरिज्म से पीड़ित हैं और इसके इलाज के लिए वह सर्जरी नहीं करवाएंगे। चीनी ब्लॉगर्स का दावा है कि 68 वर्षीय चीनी राष्ट्रपति ने ब्रेन सर्जरी के विकल्प को ठुकरा कर पारंपरिक दवाइयों से इलाज को चुना है। स्टेट सेंसर्स ने इस पोस्ट को हटा दिया है। महामारी की शुरुआत में चीन ने कोविड के इलाज के लिए पारंपरिक चिकित्सा विकल्पों के निर्यात पर काम किया था। जिनपिंग इस अभियान के प्रमुख समर्थक थे। खबर के अनुसार चीनी राष्ट्रपति फिलहाल देश में कोरोना की नई लहर की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। पूरे देश में बेहद सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है जो चीन की अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंचा रहा है और अंसतोष दबाने की सरकार की क्षमता को प्रभावित कर रहा है।
ख़बरों के मुताबिक डॉक्टरों ने उनके दिमाग में एक फूली हुई ब्रेन वेसल देखी थी जिसके बाद पिछले साल के आखिर में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पुतिन की तरह जिनपिंग का स्वास्थ्य भी हमेशा एक रहस्य बना रहता है। 2020 में पहली कोरोना लहर के दौरान शेन्ज़ेन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ऑब्जर्वर्स ने उनके धीमे भाषण और खांसी पर गौर किया था। मार्च 2019 में इटली यात्रा के दौरान जिनपिंग को लंगड़ाते देखा गया था और बैठने के दौरान उन्हें मदद की जरूरत पड़ रही थी। पिछले हफ्ते पोलित ब्यूरो स्टेट काउंसिल ने जनता को लॉकडाउन के खिलाफ विद्रोह न करने की चेतावनी दी। चीन की बेहद सख्त ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ के तहत देश में कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं जिसमें अपार्टमेंट की बिल्डिंग के चारों ओर फेंसिंग और सड़क पर मेटल बैरियर्स लगाना शामिल है। छोटे बच्चों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए अपने माता-पिता से अलग कर दिया गया है। जब पूरी दुनिया में कोरोना के मामले घट रहे हैं तब चीन अपनी सीमाओं और सड़कों को सील करने के लिए मजबूर हो रहा है।