महिलाओं को अपने कानूनी और मजहबी अधिकार पता होने चाहिए, हम मर्दों से कमतर नहीं
Updated on
29-03-2025 05:29 PM
जम्मू की रहने वाली सादिया खतीब ने कभी सोचा नहीं था कि वह हीरोइन बनेंगी, मगर उनकी किस्मत उन्हें ग्लैमर जगत में ले आई। 'शिकारा' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सादिया 'रक्षा बंधन' में अक्षय कुमार की बहन बनीं और अब जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' में उज़्मा अहमद का वास्तविक किरदार निभा रही हैं। उनसे एक खास बातचीत।