श्योपुर सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने गई महिला के साथ एक युवक ने दुष्कर्म कर डाला। घटना 18 मई 2019 की है।आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर जाने मारने की धमकी दी। डर के चलते महिला ने इस बारे में घर पर किसी को कुछ नहीं बताया। इस घटना से महिला अंदर घुट रही थी और आखिरकार उसने बीते रोज सारी घटना अपने पति को बताई। इसके बाद पति महिला को लेकर थाने पहुंचा और महिला ने सारी घटना पुलिस को बताई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 376, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 18 मई 2019 को ढोटी गांव में मीणा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ था। इस सम्मेलन में कुम्हार मोहल्ला श्योपुर निवासी 29 वर्षीय महिला शामिल होने गई थी। तभी सम्मेलन में आया लूण्ड गांव का मुकेश मीणा महिला को जबरन पकड़कर पास के खेत में ले गया और रातभर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर जाने मारने की धमकी दी। । पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी मुकेश मीणा के खिलाफ 376, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।