दतियाजिले के धीरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम देगुवां गुजर में एम घर में आग लग गई। झोपड़ी के अंदर लगी आग में घर मालिक ३० वर्षीय महिला की भी जिंदा जलकर मौत हो गई।पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम देगुवां गुजर में रीना (३०) पत्नी राममोहन वंशकार खपरैल झोपड़ी में रहती थी। रीना के पति की मौत काफी दिनों पहले हो चुकी थी और उसके कोई संतान नहीं थी। बुधवार दोपहर ढाई बजे ग्रामीणों ने रीना के घर से आग की लपटे उठती देख डायल-१०० को सूचना दी। सूचना लिते ही धीरपुरा पुलिस और फायर ब्रिगेड भी पहुंची। आग बुझाकर अंदर जाकर देखा तो रीना जले हुए घर में मलबे के नीचे दबी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।