लखनऊ । भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार से यहां तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरु होगी। इस मैच में भारतीय टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है क्योंकि उसने हाल ही मैं वेस्टंडीज को सीमित ओवरों के दोनो ही प्रारुपों में हराया था।
दोनो ही टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच गुरुवार को लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। मेहमान टीम श्रीलंका के लिए यह दौरा आसान नहीं रहेगा क्योंकि वह आज तक भारतीय टीम को उसकी धरती पर हरा नहीं पायी है।
श्रीलंका की टीम ने भारत में अभी तक कुल 4 टी20 सीरीज खेली हैं जिसमें उसे सभी में हार का सामना करना पड़ा है। साल 2009 में श्रीलंका की टीम टी20 सीरीज के लिए पहली बार भारत दौरे पर आई थी। तब दोनों ही टीमों के बीच दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी। इसके बाद साल 2016 में श्रीलंका की टीम ने फिर भारत का दौरा किया था। उस समय 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। साल 2017 में भारतीय टीम ने अपनी घरेलू धरती पर श्रीलंका को 3 मैचों की टी20 सीरीज में हराया था।
भारत ने अपनी धरती पर श्रीलंका से अंतिम बार साल 2020 में टी20 सीरीज खेली थी। तब तीन मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से जीती थी जबकि एक मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था। भारतीय टीम ने अपनी धरती पर श्रीलंका के खिलाफ कुल 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 8 में जीत मिली है। ऐसे में ये तय है कि टीम इंडिया को उसके घर में हराना श्रीलंका के लिए आसान नहीं रहेगा।