वॉशिंगटन । महामारी कोरोना के वायरस से अमेरिका का अभी भी पीछा नहीं छूट रहा है। अब व्हाइट हाउस के प्रमुख चिकित्सा सलाहकार डॉक्टर एंथनी फॉउची बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यह जानकारी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के जरिये दी गई है।
प्रेस रिलीज के मुताबिक डॉ. एंथनी फुल वैक्सीनेटेड थे और दो बार बूस्टर डोज भी ले चुके थे फिर भी वह कोरोना के चपेट में आ गए। हालांकि अभी वह कोरोना के हल्के लक्षणों से गुजर रहे हैं। डॉ. एंथनी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। डॉ. एंथनी पिछले कुछ समय से राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ-साथ किसी भी वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के संपर्क में नहीं थे। डॉ. फॉउची जब तक कोरोना निगेटिव नहीं हो जाते तब तक कोविड गाइडलाइन का पालन करेंगे।
डॉ. फॉउची रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के कोरोना दिशानिर्देशों और अपने डॉक्टर की सलाह का पालन करेंगे और वहीं कोरोना से ठीक होने के बाद ही काम पर वापस लौट पाएंगे। बता दें कि इससे पूर्व डॉ. फॉउची ने संकेत दिया था कि यूएस में कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन के साथ लड़ाई के लिए चौथी खुराक देने की आवश्यकता हो सकती है। साथ ही यह भी कहा था कि बूस्टर डोज उम्र पर आधारित हो सकता है। प्रेस वार्ता के दौरान तीसरी खुराक से अधिक डोज की आवश्यकता दिखाने वाले डेटा पर पत्रकारों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से एक ऐसा मुद्दा है जिसका बहुत बारीकी से पालन किया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के शीर्ष चिकित्सा सलाहकार ने कहा कि नवंबर में पहली बार कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता चलने के बाद से दुनिया भर में आधे मिलियन लोग कोविड-19 से मर चुके हैं। बता दें कि इससे पूर्व अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा सचिव जेवियर बेसेरा सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वह एक महीने में दूसरी बार संक्रमित हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबाकि बेसेरा ने कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटों में एंटीजन टेस्ट कराया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।