पलक तिवारी को पपाराजी ने कहा 'अनन्या पांडे' तो चिढ़ीं एक्ट्रेस, बोलीं- ऐसे क्यों बोलते हो? नाराज हो क्या?
Updated on
29-03-2025 05:31 PM
श्वेता तिवारी की बेटी और एक्ट्रेस पलक तिवारी हाल ही उस वक्त चिढ़ गईं, जब पपाराजी ने उन्हें अनन्या पांडे कहा। पलक तिवारी मुंबई एयरपोर्ट पर थीं। उन्होंने पपाराजी को देखा तो हंसकर स्माइल किया। लेकिन जब पपाराजी ने पूछा कि आपको पलक कहें या अनन्या पांडे, तो वह इरिटेट हो गईं। पलक ने फिर पूछ लिया कि नाराज हो क्या?