सत्ताधारी विधायक शैलेष पांडेय का पुलिस पर खुलेआम आक्रोश का क्या होगा नतीजा?

Updated on 16-11-2020 12:56 AM

बिलासपुर   पुलिस विभाग पर आमतौर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगता रहता है। यह और भी सामान्य हो जाता है, जब विपक्ष यह आरोप लगाता है। लेकिन सत्ता पक्ष का विधायक अपने ही गृहमंत्री के सामने पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए और ये कहे कि इन लोगों को हर काम का रेट लिस्ट लगा देना चाहिए, तो मामले की गंभीरता को समझने की जरूरत है। ये समझने की जरूरत है कि वाकई बिलासपुर पुलिस आकंठ भ्रष्टाचार में डूब गई है या फिर विधायक का कोई भी काम पुलिस नहीं कर रही। अगर बिलासपुर पुलिस पर भ्रष्टाचार के मामलों की बात की जाए, तो यह सही है कि पिछले कुछ दिनों में जिस तरह की तरंगें बिलासपुर के जनमानस में उठी हैं, वह बेहद नकारात्मक है। आम आदमी की पहुंच से पुलिस दूर है। कोयला, सट्?टा और कबाड़ी तीन मुख्य केंद्र है, जिनके ईर्द-गिर्द पुलिसिंग ज्यादा दिखी है। क्राइम डिटेक्शन रेट के बारे में बात करने को कोई तैयार नहीं है। बिलासपुर पुलिस की छवि इन दिनों पहले से खराब ही हुई है। बेहद सामान्य आरोप कि बिना पैसे के कोई काम नहीं, इसे विधायक के आरोप ने और ज्यादा हाईलाइट कर दिया। अब बात करें, बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडे के आरोप की। उन्होंने उस वक्त आरोप लगाए जब खुद गुृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मंच पर थे। शैलेष पांडे ने चीख-चीख कर कहा- इस थाने के बाहर हर काम का रेट लिस्ट लगा देना चाहिए। इस थाने के बाहर सब्जी वाला भी अपनी दुकान नहीं लगा सकता, उसको सब्जी तक देनी पड़ती है। कारोबारी पुलिस से परेशान हो चुके हैं। उन्होंने इतना सुनाया कि गृहमंत्री को बीच में बोलना पड़ा कि आप जो शिकायत करना चाहते हैं तो लिखित में दीजिए, मैं जांच करवा दूंगा। विधायक शैलेष पांडेय ने गुस्से में जो भड़ास निकाली है, उन्होंने बिलासपुर ही नहीं, पूरे प्रदेश के लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। सत्ता में होते हुए भी उन्हें चित्कार करना पड़ रहा है, ये या तो सरकार की नाकामी है या फिर विधायक ही राजनीति का शिकार हैं। पुलिस के प्रति उनका आक्रोश इतना स्वाभाविक नहीं हो सकता। जाने कितने कड़वे घूंट पी-पीकर यह वेदना उनके हृदय से निकली है। जाने कितने अपमान सहने पड़े होंगे कि सार्वजनिक मंच पर पुलिस पर बरसे होंगे। ये सही है कि विधायक शैलेष पांडेय ने जनता के सवाल जनमंच से उठाकर ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है, जो हाल-फिलहाल में देखने को नहीं मिला, इसके लिए हिम्मत भी चाहिए। इसके लिए विधायक शैलेष पांडेय बधाई के पात्र हैं, लेकिन ये सरकार के लिए भी शुभ लक्षण नहीं है। इससे सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े होंगे। निश्चित ही पुलिस से इस विरोध की कमाई उन्हें बड़े जनसमर्थन के रूप में मिलेगी, लेकिन आने वाले समय में पुलिस और सरकार से वे कैसे तालमेल बिठाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा। वैसे भी सरकार में बार बार जिन दो गुटों की बात सामने आती है, उनमें एक गुट निश्चित ही यह चाहता होगा कि किस तरह सरकार को नीचा दिखाया जाए, कैसे सरकार की खामियों को उजागर किया जाए। बहरहाल, अगर ऐसी कोई बात नहीं, तो फिलहाल दोनों गुटों या पूरी कांग्रेस को मिलकर पुलिसिंग ही नहीं, ऐसी सभी कमियों को सही करना चाहिए। यकीन मानिए, सत्ता पक्ष के एक विधायक का सरेआम इस तरह आरोप लगाना बिल्कुल भी छोटी घटना नहीं है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 April 2025
जशपुरनगर। जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने शुक्रवार को जशपुर के पोड़ी में सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व…
 19 April 2025
सारंगढ़ । काँग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर साहू धर्मशाला में कार्यकर्ता सम्मेलन और परिचय समारोह का आयोजन किया गया,…
 19 April 2025
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चल रहे प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार-2025 के पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक लोगों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही…
 19 April 2025
अम्बिकापुर। प्रदेश में “मोर दुआर साय सरकार“ महाअभियान पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए आवास प्लस 2.0 का सर्वे जारी है। इस अभियान का…
 19 April 2025
मोहला। छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम देशभर में एक और अवार्ड से सम्मानित होने पर गौरवान्वित हुआ है। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को प्रधानमंत्री कृषि फसल बीमा योजना के अंतर्गत आल ओवर परफॉर्मेंस…
 19 April 2025
जशपुरनगर। मधेश्वर महादेव पहाड़ क्षेत्र एवं मयाली ईको पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने के लिए कलेक्टर रोहित व्यास ने शुक्रवार को परियोजना निर्माण पर परिचर्चा हेतु बैठक आयोजित की। इस बैठक…
 19 April 2025
राजनांदगांव। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के पहचान एवं सर्वेक्षण के लिए चलाए जा रहे मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत जिला पंचायत सदस्य श्री गोपाल भूआर्य द्वारा…
 19 April 2025
राजनांदगांव । प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के तहत जिला पंचायत सदस्य जागृति चुन्नी यदु द्वारा जनपद पंचायत डोंगरगांव के ग्राम पंचायत माथलडबरी में मंजूषा जोगीराम केंवट का…
 19 April 2025
भिलाई। रेणुका इन्टरटेनमेंट एवं आर के फिल्म के बेनर तले बनने वाली छत्तीसगढी कॉमेडी फिल्म जय-वीरू का शुभ मुहुर्त छॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता रियाज खान के कार्यालय 244 ढिल्लन काम्पलेक्स में…
Advt.