आखिर टू-टियर टेस्ट सिस्टम कौन-सी बला है? बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच क्यों लागू करना चाहते हैं रवि शास्त्री
Updated on
01-01-2025 05:06 PM
नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के रोमांच को देखते हुए भारतीय सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के लिए टू-टियर टेस्ट सिस्टम लागू करने की मांग की है। इससे टेस्ट क्रिकेट के रोमांच को बरकरार रखने और क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट को बचाने में मदद मिलेगी। शास्त्री का यह बयान उस समय आया है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट में 5 दिनों के दौरान रिकॉर्ड 3,73,691 दर्शक आए। यह ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट मैच का अब तक का सबसे ज्यादा देखा गया मैच बन गया। इससे पहले 1936/37 की एशेज सीरीज में 3,50,534 दर्शक आए थे।