इन्दौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्वच्छता सर्वे 2022 शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से सभी नागरिकों से अपने शहर और गाँव को स्वच्छ रखने में भरपूर सहयोग देने की अपील की है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सभी नागरिकों की मेहनत और परिश्रम तथा सफाई मित्रों की कर्मठता से प्रदेश ने स्वच्छता में नए रिकार्ड बनाये हैं।
स्वच्छता में प्रदेश का स्थान बहुत ऊपर है। हमें फिर से स्वच्छता में मध्यप्रदेश को नम्बर वन बनाना है। सभी नागरिक अपने शहर और गाँव को स्वच्छ रखने में निरंतर सहयोग दें, “जीतेंगे हम जीतेगा मध्यप्रदेश”।