पाकिस्तान और भारत के बीच बीते 20 दिन से तनाव चरम पर है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों में तनातनी है। 22 अप्रैल को पहलगाम के हमले के दो हफ्ते बाद भारत ने 6 मई की रात को पाकिस्तान में मिसाइल हमले किए। इसके बाद शनिवार को एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने रावलपिंडी के नूर खान एयर बेस, चकवाल का मुरीद एयर बेस और पूर्वी पंजाब प्रांत के झंग जिले का रफीकी एयर बेस को निशाना बनाया है। पाकिस्तान ने भी फतह मिसाइल से भारत पर हमले की नाकाम कोशिश की है। दोनों देशों के बीच इस तरह के हथियारों के इस्तेमाल ने दुनिया को चिंता में डाला है।