विराट कोहली और अनुष्का शर्मा रिटायरमेंट के ऐलान के बाद छुट्टियां मनाने निकले, एयरपोर्ट पर लवबर्ड्स की पहली झलक
Updated on
12-05-2025 03:19 PM
पूरे 14 साल बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद विराट कोहली को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई से रवाना होते हुए देखा गया। क्रिकेट आइकन कोहली कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए अच्छे मूड में नजर आए। इंस्टाग्राम पर अपनी घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, विराट को सोमवार को मुंबई के एयरपोर्ट पर अनुष्का के साथ फोटो खिंचवाते हुए देखा गया। टेस्ट-रिटायरमेंट की घोषणा के बाद दोनों को पहली बार देखा गया है।हाल ही में आई तस्वीरों में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एयरपोर्ट पर कैमरे के सामने पोज देते नजर आए। एयरपोर्ट पर विराट ने सफेद टी-शर्ट और बेज ट्राउजर में कैजुअल लुक अपनाया, जबकि अनुष्का वाइब्रेंट मल्टीकलर शर्ट और जींस में कूल लुक में दिख रही थीं।अनुष्का विराट ने की बातचीत
इस बार, यह कपल एयरपोर्ट पर यूं ही नहीं घुसा। जल्दी में दिखने के बावजूद, विराट और अनुष्का ने अंदर जाने से पहले मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवाईं और इंतजार कर रहे लोगों के सामने काफी अच्छे से बातचीत की।