रायपुर, ।कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र साजा में कुलपति डॉ एस के पाटिल, डॉ आर के वाजपेई, निदेशक अनुसंधान सेवाएं, डॉ एस सी मुखर्जी निदेशक प्रसार सेवाएं एवं डॉ जी के दास डायरेक्टर फॉर्म, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर का आगमन हुआ। इस अवसर पर सभी उच्चाधिकारियों ने कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र की गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस तारतम्य में डॉ जी के दास ने फॉर्म में चल रही बीज उत्पादन कार्यक्रम एवं आगामी रबी सीजन में लगाई जाने वाली फसलों की जानकारी ली। इसके पश्चात कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ डी एस ठाकुर के नेतृत्व में कुलपति एवं अन्य सम्माननीय अधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण किया एवं प्रशासनिक भवन, छात्रावास पर विस्तृत चर्चा की। क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुलपति एवं अन्य अधिकारियों ने हाइटेक ग्रीन हाउस, हार्डेनिंग चेंबर एवं गोदाम का निरीक्षण किया एवं जल्द से जल्द इन सभी संरचनाओं को उपयोग में लाने की हिदायत दी। प्रक्षेत्र भ्रमण की समाप्ति के बाद कुलपति एवं अन्य अधिकारी कृषि महाविद्यालय के प्रांगण में विश्वविद्यालय रिसिट मद से क्रय किए हुए कृषि यंत्रों का अवलोकन किया एवं प्रत्येक यंत्रों की विस्तृत जानकारी एवं उनके उपयोग का वीडियो पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से देखा। शैक्षणिक सत्र को ध्यान में रखते हुए सभी उच्चाधिकारियों ने कृषि एवं उद्यानिकी प्रथम वर्ष की आगामी कक्षाओं के संचालन हेतु छात्रों की अध्ययन कक्ष एवं बैठक व्यवस्था को अवलोकन किया एवं सीमित संसाधनों में बनाई गई व्यवस्था की सराहना की। कृषि महाविद्यालय के प्रांगण में एक छोटी सी प्रदर्शनी भी रखी गई थी जिसमें साजा एवं अन्य आसपास के गांव के फलो एवं सब्जियों के लोकल किस्म को रखा गया। कार्यक्रम के अंत में कुलपति ने महाविद्यालय के कार्य की सराहना करते हुए अगले गंतव्य बेमेतरा की ओर प्रस्थान किया। इस भ्रमण के दौरान डॉ आशुतोष चतुर्वेदी एस डी एम साजा, श्री तार सिंह खरें तहसीलदार साजा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र बेमेतरा, कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केंद्र बेमेतरा एवं कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र साजा के समस्त सहायक प्राध्यापक, अतिथि शिक्षक एवं गांव के प्रगतिशील किसानों की उपस्थिति सराहनीय रही।