रायपुर, ।छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजना-नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाडी अन्तर्गत गौठान कार्यों की प्रगति एवं संचालित आर्थिक गतिविधियों के अवलोकन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों, स्व-सहायता समूह की महिलाओं एवं गौठान प्रबंधन समितियों को दिशा निर्देश दिये। इस दौरान ग्राम-गाड़ाघाट, ग्राम पंचायत-खाती में निर्मित गौठान स्थल में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित किये जा रहें सब्जी की खेती का अवलोकन किया गया। स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक राशि 28000/-रूपये का सब्जी विक्रय स्थानीय बाजारों में किया जा चुका हैं एवं अगली फसल की तैयारी की जा रही हैं। साथ ही ’’गोधन न्याय’’ योजनान्तर्गत समूहों द्वारा खरीदी गई गोबर से वर्मी खाद भी तैयार की जा रही हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा इसके अतिरिक्त अन्य आर्थिक गतिविधियों से जुड़ने के लिये महिलाओं को प्रेरित किया गया। गौठान स्थल पर पशुओं के चारा व्यवस्था हेतु ग्राम पंचायत खाती के सरपंच श्रीमती धर्मिन मोहन साहू द्वारा 15 ट्राली पैरा दान कर अन्य के लिये उदाहरण प्रस्तुत किया गया।
ग्राम पंचायत टिपनी के आदर्श गौठान स्थल में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गोबर से वर्मी खाद के अलावा गोबर की लकड़ी, गोबर के गमलें के साथ-साथ गोबर के दिया तैयार किया जा रहा हैं। जिसे देख मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गईं एवं अधिक-से-अधिक महिलाओं को ऐसे गतिविधियों से जुड़ कर आर्थिंक लाभ प्राप्त करने प्रोत्साहित किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत ठेलका पहुंच कर आदर्श गौठान का अवलोकन किया गया एवं गौठान में स्थापित गोबर गैस संयंत्र का सदुपयोग एवं उसके अपशिष्ठ गोबर को खाद तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान सुश्री क्रांति ध्रुव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा, श्री नवीन साहू ए.पी.ओ. जि.पं. कार्यक्रम अधिकारी, श्री अरविन्द कश्यप, श्री हंसराज साहू अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग साजा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री धनसिंह ठाकुर, पशु विभाग, उद्यानिकी विभाग, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहें।