टेक्सास । अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली एक महिला ने दो बच्चों को एक साथ जन्म दिया है। खास बात यह है कि दोनों बच्चे पांच दिन के अंतर से गर्भ में आए। इसके बावजूद दोनों बच्चों को जुड़वां नहीं कहा जाएगा। मेडिकल विज्ञान की भाषा में इस अत्यंत विरले स्थिति को सुपरफीटेशन कहा जाता है। पूरी दुनिया में इस तरह के महज दर्जनभर मामले सामने आए हैं।
25 साल की कारा विनहोल्ड ने पांच दिन में दो बार गर्भधारण किया। कारा के मुताबिक,उन्होंने परीक्षण कराया तब गर्भवती होने का पता चला। डॉक्टरों ने बताया कि वह पहले से ही गर्भवती हैं और पहला बच्चा पांच दिन पहले ही गर्भ में आया है। साथ ही, डॉक्टरों ने बताया कि दोनों बच्चे भले ही एक साथ जन्म ले, लेकिन उन्हें जुड़वां नहीं कहा जा सकेगा, यानी यह सुपरफीटेशन की घटना है।
पहले से ही भ्रूण शुरू होने के बाद गर्भवती महिला के गर्भ में एक और बच्चा आ जाए तब उस सुपरफीटेशन कहते हैं। कुछ दिन या हफ्ते बाद गर्भवती होने पर उस पहली से अलग गर्भावस्था माना जाता है। यानी उन बच्चों को जुड़वां नहीं कहा जा सकता। सामान्य तौर पर गर्भधारण करने के बाद शरीर में हार्मोन संबंधी बदलाव होने से महिला के गर्भाशय से अंडे निकलना बंद होने से उसके फिर गर्भवती होने की संभावना नहीं रह जाती।